जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में चलती कार में युवती के साथ गैंग रेप करने के प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस प्रकरण में पुलिस ने कुल 7 आरोपीयों को गिरफ्तार किए है. बुधवार देर शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज मीणा और जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं. जिन्हें पूर्व में गिरफ्तार किए गए दलाल और अन्य आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले गैंगरेप के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया जगदीश प्रसाद को हाल ही में लूट के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था. जिसे जेल भेज दिया गया था और आरोपी को पुलिस ने जेल से ही प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर गैंगरेप प्रकरण में अपनी कस्टडी में लिया है.
ये भी पढ़ें - तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में काफी दिनों से चलती कार में एक महिला से गैंग रेप का वीडियो वायरल हो रहा था और जब जयपुर पुलिस ने इस वीडियो की पड़ताल की तो वह वीडियो जयपुर का पाया गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में भेजने वाले दलाल सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में अभी भी कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पीड़ित युवती से शिनाख्त करवा कर आगे की कार्रवाई करेगी.
बाइक की टक्कर से गंभीर घायल हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत
शास्त्री नगर थाना इलाके में बुधवार देर शाम आरपीए गेट के पास बाइक की टक्कर से घायल हुए हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. हेड कांस्टेबल धर्मपाल यादव पुलिस लाइन की एमटी शाखा में तैनात थे. वह बुधवार शाम को सरकारी बाइक से ही शास्त्री नगर से पानीपत की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान आरपीए गेट के पास बाइक सवार पुष्पेंद्र ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी.
पढ़ेंः अजमेर: रिश्ते हुए शर्मसार, जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म, पत्नी ने करवाया मुकदमा दर्ज
इस हादसे में हेड कांस्टेबल धर्मपाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत कांवटिया अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी स्थिति काफी गंभीर होने पर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मपाल यादव ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बाइक चालक पुष्पेंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया है.