जयपुर. ऑनलाइन सामान खरीदने वाले ग्राहकों को चूना लगाने के मामले का खुलासा करते हुए राजधानी जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ऑनलाइन मंगवाए गए सामान के पैकेट खोलकर उनमें से महंगे सामान निकाल लेते थे. इसके बाद उस पैकेट में साबुन रखकर वापस पैक कर ग्राहकों को देकर उन्हें चूना लगाते थे. इन दोनों आरोपियों के कब्जे से महंगे मोबाइल, घड़ी, ईयरबड्स और ग्राफिक कार्ड कवर बरामद किए गए हैं.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि कनकपुरा निवासी अमर सिंह राठौड़ ने 16 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि उसकी कंपनी के दी डिलीवरी बॉय सुरेश कुमावत और रामकिशोर योगी डिलीवरी पैकेट्स में से महंगा सामान निकालकर उसमें साबुन रखकर वापस पैक कर देते हैं. कंपनी की जांच में यह सामने आया है कि इस काम में हिमांशु नाम का एक व्यक्ति इनकी मदद करता है.
पढ़ें. Fraud Case in Dausa : न कॉल आया न ओटीपी, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो दोनों की भूमिका संदिग्ध पाई गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सिरसी निवासी रामकिशोर योगी और खोरानियों की ढाणी (जोबनेर) निवासी सुरेश कुमावत को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने पैकेट्स से महंगा सामान निकालने की बात स्वीकार की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिलीवरी से पहले हिमांशु को देते थे पैकेट्स : प्रारंभिक पूछताछ में रामकिशोर और सुरेश ने बताया कि इन्हें डिलीवरी के लिए जो भी पैकेट्स मिलते, वह पैकेट्स हिमांशु कुमावत को ले जाकर देते थे. हिमांशु पार्सल की पैकिंग खोलकर उसमें से महंगा सामान निकाल लेता और साबुन रख देता. इसके बाद पार्सल को वापस पैक कर देता और ये दोनों पार्सल ग्राहकों तक पहुंचा देते. चोरी के सामान से जो रुपए मिलते वह ये तीनों आपस में बांट लेते. इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.