जयपुर. आगामी विधानसभा की चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी की इस बार कोर ग्रुप की बैठक सवाई माधोपुर में होने जा रही है. 9 और 10 जुलाई को सवाईमाधोपुर के रणथंभौर रोड स्थित होटल नाहरगढ़ में आगामी चुनाव और पार्टी की आगामी तीन महीने की कार्ययोजना पर चिंतन होगा. चुनाव के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा सकती है. खास बात यह है कि बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे.
बैठक में ये होंगे शामिलः राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल. संतोष की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह , सह प्रभारी विजया राहटकर , संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल होंगे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप के आलावा बीजेपी में प्रदेश और केंद्र के 20 से ज्यादा केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय बड़े नेता शामिल होंगे .
पढ़ेंः बीजेपी के पोल खोल पैदल मार्च में फिर दिखी गुटबाजी, पूनिया सहित इन नेताओं ने बनाई दूरी
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने दो साल पहले ली थी बैठकः साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस कोर ग्रुप की बैठक को अहम मानी जा रही है. चुनावी साल में पार्टी में जिस तरह से अंदरूनी कलह और कुछ पार्टी नेता 'एकला चलो' के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं, उससे संगठन में नेगेटिव असर दिख रहा है. करीब दो साल बाद बीएल संतोष प्रदेश की किसी बैठक में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले कुंभलगढ़ में सितंबर 2021 में भी राजस्थान आए थे और कोर ग्रुप सहित कई प्रमुख नेताओं की बैठक ली थी. बैठक में चुनावी फीडबैक के साथ ही आगामी रणनीति पर सुझाव लिया जाएगा. प्रदेश नेताओं से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेगा.