कालवाड़ (जयपुर). जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 महीने पहले घरों में तोड़फोड़ और मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में फरार अन्य दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर जोबनेर थाने में एक परिवादी लाला राम जाट ने मामला दर्ज करावाया था. जिसमें 31 मार्च 2019 को रात 11 बजे के करीब 15 से 20 लोग पिड़ित के घर में आकर महिलाओं से मारपीट व छेड़खानी करने लगे.
साथ ही बदमाशों ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकते करते हुए उनके जेवर आदि छीन कर फरार हो गए. जिसपर जोबनेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी. जिसके बाद ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई थी.
इसके बाद मुखबिर की सूचना पर 12 सितंबर 2020 को फरार अन्य दो मुजरिम हिस्ट्रीशीटर रमेश चंद्र और गौरी शंकर को गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, आरोपी गौरी शंकर व रमेश चंद्र के खिलाफ करीब 9 मामले अलग-अलग थानों में पहले से दर्ज है. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.
पढ़ें: करौली: 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते सपोटरा तहसीलदार और लिपिक ट्रैप
जयपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा..
राजधानी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां वो छोटी-छोटी बातों पर ही दादागिरी पर उतर आते हैं. रविवार रात को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं. शहर के एक रेस्टोरेंट में रविवार रात को कुछ बदमाश खाना खाने आए थे. लेकिन रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बिल देने पर उन्हेंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने लगे. हालांकि, ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.