जयपुर. तुंगा पुलिस ने देशी हथकढ़ शराब बनाने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई की है. जिसके तहत पुलिस ने 10 लीटर अवैध देसी हथकढ़ शराब जप्त किया है. साथ ही मौके पर देसी हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां और 3 हजार लीटर वाश नष्ट किया.
जयपुर में अवैध शराब की अवैध बिक्री परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस निदेशन ने समस्त पुलिस आयुक्त को कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए हैं. थानाधिकारी तुंगा ने गुरुवार को आरोपी छोटू पुत्र रामजीलाल जाती मीणा उम्र 24 साल निवासी छोलको की ढाणी तन हिम्मतपुरा से 10 लीटर देसी हथकढ़ शराब की भरी हुई प्लास्टिक जरकन को जब्त किया है. आरोपी पुलिस जाब्ता को देखकर खेतों में लगी तारबंदी का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें. नशे में धुत टैंकर चालक का उत्पात, चार अलग-अलग जगहों पर मारी टक्कर...दो की मौत, कई जख्मी
सरपंच के नेतृत्व में जलदायविभाग कार्यालय पर किया प्रदर्शन
बासखो कस्बे के जलदायविभाग कार्यालय पर सरपंच सुमन शर्मा के नेतृत्व में कार्यालय पर ग्राम पंचायत बासखो की पानी की समस्या को लेकर गए तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला. इस दौरान सरपंच पति राजेश महंत ने कहा कि हम जब भी जलदाय विभाग कार्यालय पर आते हैं तो हमेशा ताले लगे मिलते हैं. वहीं पानी की समस्या के बारे में जलदायविभाग के अधिकारी को फोन करते हैं तो हमारा कॉल अटेंड नहीं करते.