जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में दिल्ली हाइवे मानबाग तिराहे पर कबाड़ से भरा ट्रक पलटने से हादसा हो गया. अचानक टायर फटने से ट्रक पलट गया. चालक और खलासी ट्रक की केबिन में फंस गए, जिससे दिल्ली हाइवे पर जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात को डाइवर्ट करके सुचारू किया. मामले की सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर नॉर्थ प्रदीप सिंह के मुताबिक मानबाग तिराहे पर टायर फटने से ट्रक पलट गया. ट्रक में लोहे का कबाड़ भरा हुआ था. ड्राइवर और खलासी ट्रक की केबिन में फंस गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की सहायता से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. गनीमत रही कि ट्रक पलटते समय आसपास में दूसरे वाहन नहीं थे, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर ट्रक के आसपास वाहन होते तो ट्रक के नीचे दबने से बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ेंः अजमेर रोड की एलिवेटेड पुलिया पर बजरी से भरा ट्रक पलटा, चालक और खलासी गंभीर घायल
इस दौरान हाइवे पर काफी लंबा जाम देखने को मिला. ट्रक के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कबाड़ को खाली करवाया और ट्रक के नीचे चेक किया गया. हालांकि ट्रक के नीचे कोई भी दबा नहीं था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. पुलिस ने ट्रक से कबाड़ खाली करवाकर क्रेन की सहायता से साइड में करवाया. ट्रक को साइड करवाने के बाद यातायात को पूरी तरह से सुचारू किया गया. ट्रक पलटने से हाइवे पर लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई.