जयपुर. राजधानी के झालाना इलाके में बुधवार शाम को एक महिला और उसके दो बेटों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वारदात को अंजाम देने वाला युवक अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है, जिसकी तलाश में पुलिस की दस टीमें लगातार जुटी हुई हैं. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी वारदात में इस्तेमाल करने वाला चाकू खरीद रहा है.
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार झालाना में लक्ष्मण बिष्ट की पत्नी सुमन और दो बेटे जिव्यांश और हव्यांश की पड़ोस में रहने वाले एक युवक शिव प्रताप ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने तीनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे, जिससे उनकी मौत हो गई. अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि लक्ष्मण के परिवार और आरोपी युवक के परिवार के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था.
दुकानदार से चाकू खरीदने का वीडियो आया सामने : पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने पूरी तैयारी की और नए कपड़े व मफलर खरीदा. इसके बाद वह एक दुकान पर पहुंचा. उसने दुकानदार से कहा था कि मांस काटने के लिए मजबूत चाकू चाहिए. वारदात के बाद जब पुलिस पड़ताल कर रही थी तो दुकानदार ने संदिग्ध का वीडियो मुहैया करवाया. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार झालाना में मां और दो बेटों की हत्या करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है. उसकी तलाश में दस टीमें गठित की गईं हैं, जो संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश में दबिश दे रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.