ETV Bharat / state

जयपुर ट्रिपल मर्डर केस : आरोपी ने दुकानदार से कहा था- मांस काटने का चाकू चाहिए, CCTV फुटेज आया सामने - jaipur crime news

जयपुर के झालाना में मां और दो बच्चों की हत्या का आरोपी युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की दस टीमें जुटी हुई हैं. अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि मामूली विवाद के चलते उसने नृशंसता से इस वारदात को अंजाम दिया था. इस बीच आरोपी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वो दुकान से वारदात में इस्तेमाल करने वाला चाकू खरीद रहा है.

झालाना में मां और दो बच्चों की हत्या
triple murder in Jhalana Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 12:56 PM IST

आरोपी का CCTV फुटेज आया सामने

जयपुर. राजधानी के झालाना इलाके में बुधवार शाम को एक महिला और उसके दो बेटों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वारदात को अंजाम देने वाला युवक अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है, जिसकी तलाश में पुलिस की दस टीमें लगातार जुटी हुई हैं. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी वारदात में इस्तेमाल करने वाला चाकू खरीद रहा है.

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार झालाना में लक्ष्मण बिष्ट की पत्नी सुमन और दो बेटे जिव्यांश और हव्यांश की पड़ोस में रहने वाले एक युवक शिव प्रताप ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने तीनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे, जिससे उनकी मौत हो गई. अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि लक्ष्मण के परिवार और आरोपी युवक के परिवार के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था.

पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना : जयपुर में महिला और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, उत्तराखंड का रहने वाला है परिवार

दुकानदार से चाकू खरीदने का वीडियो आया सामने : पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने पूरी तैयारी की और नए कपड़े व मफलर खरीदा. इसके बाद वह एक दुकान पर पहुंचा. उसने दुकानदार से कहा था कि मांस काटने के लिए मजबूत चाकू चाहिए. वारदात के बाद जब पुलिस पड़ताल कर रही थी तो दुकानदार ने संदिग्ध का वीडियो मुहैया करवाया. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार झालाना में मां और दो बेटों की हत्या करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है. उसकी तलाश में दस टीमें गठित की गईं हैं, जो संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश में दबिश दे रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आरोपी का CCTV फुटेज आया सामने

जयपुर. राजधानी के झालाना इलाके में बुधवार शाम को एक महिला और उसके दो बेटों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वारदात को अंजाम देने वाला युवक अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है, जिसकी तलाश में पुलिस की दस टीमें लगातार जुटी हुई हैं. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी वारदात में इस्तेमाल करने वाला चाकू खरीद रहा है.

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार झालाना में लक्ष्मण बिष्ट की पत्नी सुमन और दो बेटे जिव्यांश और हव्यांश की पड़ोस में रहने वाले एक युवक शिव प्रताप ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने तीनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे, जिससे उनकी मौत हो गई. अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि लक्ष्मण के परिवार और आरोपी युवक के परिवार के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था.

पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना : जयपुर में महिला और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, उत्तराखंड का रहने वाला है परिवार

दुकानदार से चाकू खरीदने का वीडियो आया सामने : पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने पूरी तैयारी की और नए कपड़े व मफलर खरीदा. इसके बाद वह एक दुकान पर पहुंचा. उसने दुकानदार से कहा था कि मांस काटने के लिए मजबूत चाकू चाहिए. वारदात के बाद जब पुलिस पड़ताल कर रही थी तो दुकानदार ने संदिग्ध का वीडियो मुहैया करवाया. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार झालाना में मां और दो बेटों की हत्या करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है. उसकी तलाश में दस टीमें गठित की गईं हैं, जो संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश में दबिश दे रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 1, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.