जयपुर. आमेर में स्थानीय लोगों और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने भी पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद जवानों की शहादत की याद में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया.
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट शिव कुमार ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ ने नारा दिया है ना भूलेंगे और ना माफ करेंगे. सीआरपीएफ का ये नारा पूरे देश का नारा बन गया हैऔर पूरा देश शहीदों के साथ है. आतंकवादियों ने कायराना हमला कर पूरे देश को दुखी किया है. पूरे देश में इस घटना से बहुत रोष है. देश की सेना आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाएगी, जिससे आने वाले समय में आतंकवादी हिम्मत नहीं कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये देश की आखिरी दुखद घटना है और आगे से ऐसा दुखद हादसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हर साल हम आतंकवादियों को मारते हैं, लेकिन फिर भी नए आतंकवादी पैदा हो जाते हैं, इसलिए हमें आतंकवादियों के साथ आतंकवाद को भी खत्म करने की आवश्यकता है. जो आतंकवादियों को बढ़ावा देते हैं, उनको पोषित करते हैं, ऐसे लोगों को भी खत्म करना होगा और आतंकवादियों की आपूर्ति लाइन को भी जड़ से मिटाना होगा, तभी आतंकियों के साथ आतंकवाद का सफाया होगा.
वहीं, लोगों का कहना है कि हम अपनी जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे, इसका बदला लेकर छोड़ेंगे. आमेर महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजली गौतम ने बताया कि पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले से पूरे देश को बड़ा दुख है और देश के हर एक नागरिक में बदला लेने की भावना है.आतंकवादियों ने कायराना तरीके से जवानों पर हमला किया है. सामने से आकर मुकाबला करते तो हमारी सेना उनका मुंह तोड़ जवाब देती. शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर में बैठकर कोई रिएक्ट नहीं कर सकते, लेकिन रक्तदान करके हमारे देश के जवानों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं,रक्तदान करने से किसी को जीवनदान मिलता है.