जयपुर. प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है और नगर निगम चुनाव में यदि कांग्रेस जीतेगी तो सरकार पलक पावडे बिछा कर विकास करेगी. वहीं अगर बीजेपी के पार्षद जीते तो काम कराने में दिक्कत होगी. यह कहना है मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का. प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार देर शाम को गुर्जर की थड़ी स्थित जेडीए पार्क में पाइपलाइन के शिलान्यास समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान नगर निगम चुनाव को लेकर भी उन्होंने अपनी बात कही.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर शहर में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है और यदि कांग्रेस नगर निगम के चुनाव में जीतती है तो जयपुर शहर का विकास सरकार पलक पावडे बिछा कर करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है. यदि कोई बीजेपी का पार्षद जीत जाएगा, तो यही कहेगा कि कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस की सरकार में मेरी नहीं चलती है. ऐसे में विकास के काम नही हो पाएंगे.
नगर निगम चुनाव के लिए परिवहन मंत्री ने हाथ जोड़कर जनता से कांग्रेस के लिए वोट मांगे उन्होंने कहा कि चुनाव में हाथ का बटन दबाकर आप लोग मेरी मदद करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी चुनाव लड़े, एक-एक वोट हाथ के निशान पर ही जाना चाहिए. इससे मेरी ताकत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा का पार्षद जीतेगा तो मुझे भी काम कराने में दिक्कत आएगी. जनता कहेगी कि प्रताप सिंह खाचरियावास को तो जनता वोट दे देती है, लेकिन कांग्रेस का दूसरा उम्मीदवार खड़ा होता है तो जनता उसे वोट नहीं देती है.
पढ़ें- मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'दंगे करवाना और उस पर राजनीति करना कांग्रेस का पेशा है'
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार का सबसे ज्यादा पैसा सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में खर्च हुआ है. पिछले विधायक कार्यकाल में मैंने यहां विकास का बहुत सारा काम कराया. प्रताप सिंह खचारियावास ने पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा की पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी अपने कोटे के 1 करोड़ 59 लाख रुपए ऐसे ही छोड़ गए. कोई काम नहीं कराया. उन पैसों को खर्च करना चाहिए था, लेकिन उनमें घमंड था कि हमारी जीत पक्की है.