ETV Bharat / state

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: विधायकों की पसंद पर 75 RAS अधिकारियों के तबादले - 75 RAS अधिकारियों के तबादले

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की पसंद पर प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में 75 अफसरों के तबादले किए गए (75 RAS transferred in Rajasthan) हैं, जबकि 1 आरएएस को एपीओ किया गया है.

Transfer list of RAS: 75 RAS transferred in Rajasthan by Gehlot government
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: विधायकों की पसंद पर 75 RAS अधिकारियों के तबादले
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 11:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश गहलोत सरकार ने विधायकों की पसंद पर प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए आरएएस अफसरों के तबादले किए (75 RAS transferred in Rajasthan) हैं. कार्मिक विभाग के जारी किए आदेश में 75 RAS का तबादला किया गया है. जबकि 1 आरएएस को एपीओ किया गया है.

कार्मिक विभाग ने जारी की सूची: कार्मिक विभाग की जारी 75 RAS अधिकारियों की तबादला सूची में विनोद कुमार मीणा-SDM गुलाबपुरा भीलवाड़ा, ओम प्रभा-ADM प्रतापगढ़, जनक सिंह SDM अकलेरा झालावाड़, देवयानी-SDM देसूरी पाली, हवाई सिंह यादव-SDM मलसीसर झुंझुनूं, रमेश सीरवी पुनाड़िया SDM निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, श्याम राठौड़-सहायक कलेक्टर आमेर जयपुर-2, अंशुल सिंह-SDM नावां नागौर, अभिषेक चारण-SDM पिड़ावा झालावाड़, अमित कुमार वर्मा-SDM रामगढ़ अलवर, संतोष कुमार मीणा प्रथम-SDM मनोहरथाना झालावाड़ के नाम शामिल हैं.

पढ़ें: जयपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 93 पुलिस इंस्पेक्टर के हुए तबादले

इनके अलावा राजेंद्र सिंह को RMSCL का कार्यकारी निदेशक, अरुण प्रकाश शर्मा को बीकानेर विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार, महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच की जिम्मेदारी, नारायण सिंह चारण को प्राच्य विद्या संस्थान निदेशक पद की जिम्मेदारी, परशुराम धानका ADM, भरतपुर, वृद्धि चंद गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति), आबकारी विभाग, उदयपुर, रजनी सी.सिंह निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, रेणू खंडेलवाल अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)-1, राजमेस, जयपुर, दाताराम CEO, जिला परिषद्-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी, जैसलमेर, अरविंद कुमार सेंगवा ADM, दौसा, रामचंद्र बैरवा-CEO, जिला परिषद प्रतापगढ़ लगाया गया है.

पढ़ें: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 149 आरपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

शिवचरण मीणा ADM, टोंक, निशु कुमार अग्निहोत्री उपायुक्त एवं शासन उप सचिव (प्रथम) पंचायती राज विभाग, कृष्ण कन्हैया गोयल-रजिस्ट्रार, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, अशोक सांगवा-रजिस्ट्रार, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर ,रामकिशोर मीणा CEO, जिला परिषद्-कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा, चांदमल वर्मा-निदेशक गोपालन, जयपुर, अशोक कुमार चौधरी उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, जयपुर, गोपाल लाल स्वर्णकर ADM, जैसलमेर, रणजीत सिंह CEO, जिला परिषद्-कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) लगाया गया है.

जयपुर. प्रदेश गहलोत सरकार ने विधायकों की पसंद पर प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए आरएएस अफसरों के तबादले किए (75 RAS transferred in Rajasthan) हैं. कार्मिक विभाग के जारी किए आदेश में 75 RAS का तबादला किया गया है. जबकि 1 आरएएस को एपीओ किया गया है.

कार्मिक विभाग ने जारी की सूची: कार्मिक विभाग की जारी 75 RAS अधिकारियों की तबादला सूची में विनोद कुमार मीणा-SDM गुलाबपुरा भीलवाड़ा, ओम प्रभा-ADM प्रतापगढ़, जनक सिंह SDM अकलेरा झालावाड़, देवयानी-SDM देसूरी पाली, हवाई सिंह यादव-SDM मलसीसर झुंझुनूं, रमेश सीरवी पुनाड़िया SDM निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, श्याम राठौड़-सहायक कलेक्टर आमेर जयपुर-2, अंशुल सिंह-SDM नावां नागौर, अभिषेक चारण-SDM पिड़ावा झालावाड़, अमित कुमार वर्मा-SDM रामगढ़ अलवर, संतोष कुमार मीणा प्रथम-SDM मनोहरथाना झालावाड़ के नाम शामिल हैं.

पढ़ें: जयपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 93 पुलिस इंस्पेक्टर के हुए तबादले

इनके अलावा राजेंद्र सिंह को RMSCL का कार्यकारी निदेशक, अरुण प्रकाश शर्मा को बीकानेर विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार, महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच की जिम्मेदारी, नारायण सिंह चारण को प्राच्य विद्या संस्थान निदेशक पद की जिम्मेदारी, परशुराम धानका ADM, भरतपुर, वृद्धि चंद गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति), आबकारी विभाग, उदयपुर, रजनी सी.सिंह निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, रेणू खंडेलवाल अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)-1, राजमेस, जयपुर, दाताराम CEO, जिला परिषद्-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी, जैसलमेर, अरविंद कुमार सेंगवा ADM, दौसा, रामचंद्र बैरवा-CEO, जिला परिषद प्रतापगढ़ लगाया गया है.

पढ़ें: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 149 आरपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

शिवचरण मीणा ADM, टोंक, निशु कुमार अग्निहोत्री उपायुक्त एवं शासन उप सचिव (प्रथम) पंचायती राज विभाग, कृष्ण कन्हैया गोयल-रजिस्ट्रार, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, अशोक सांगवा-रजिस्ट्रार, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर ,रामकिशोर मीणा CEO, जिला परिषद्-कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा, चांदमल वर्मा-निदेशक गोपालन, जयपुर, अशोक कुमार चौधरी उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, जयपुर, गोपाल लाल स्वर्णकर ADM, जैसलमेर, रणजीत सिंह CEO, जिला परिषद्-कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.