जयपुर. रिश्वत प्रकरण में नाम दर्ज होने और जोधपुर में एक विभागीय अधिकारी की अभियोजन स्वीकृति खारिज करने के मामले में घिरे आईएएस कुंजी लाल मीणा का डिपार्टमेंट बदल दिया गया है. अब तक नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में प्रमुख शासन सचिव रहे कुंजी लाल मीणा को अब इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके स्थान पर अग्रिम आदेशों तक टी रविकांत को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में आईएएस कुंजीलाल मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले में मीणा पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. कुंजी लाल मीणा को एसीबी पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी करेगी. वहीं कुंजी लाल मीणा के खिलाफ उदयपुर के बाद अब जोधपुर में भी अभियोजन स्वीकृति में नियमों की अनदेखी का प्रकरण सामने आया है. इस बीच कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई आईएएस पदस्थापन और ट्रांसफर लिस्ट में कुंजी लाल मीणा के विभाग में बदलाव किया गया है. हालांकि इस बदलाव का मतलब ये नहीं है कि उनकी मुसीबतें कम हो गई हैं.
पढ़ेंः 74 IAS transfer list: 74 आईएएस की तबादला सूची जारी, 15 नव घोषित जिलों में विशेषाधिकारी नियुक्त
उधर, हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर विश्राम मीणा का विभाग बदलकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में डायरेक्टर का पद सौंपा गया है. वहीं उनके स्थान पर अक्षय गोदारा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. गोदारा को निगम के कमिश्नर के साथ-साथ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का सीईओ भी बनाया गया है. इसके अलावा स्वायत्त शासन विभाग में बतौर शासन सचिव काम देख रहे डॉ जोगाराम को अब जेडीए का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं उनके स्थान पर महेश चंद्र शर्मा को स्वायत्त शासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जेडीए में ही सचिव की जिम्मेदारी नलिनी कठोतिया को दी गई है. इसी तरह रवि जैन को जेडीसी के स्थान पर अब पंचायती राज शासन सचिव और आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.