ETV Bharat / state

राजस्थान में 23 RAS अधिकारियों के तबादले, 7 SDO, 5 सहायक कलेक्टर और 1 ADM बदला

Big Change in Rajasthan Administrative Service, राजस्थान में गहलोत सरकार ने एक बार फिर 23 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. बुधवार देर रात कार्मिक विभाग ने यह तबादला सूची जारी की, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय का विशेष ध्यान रखा गया है.

Gehlot Government Transferred 23 RAS Officers
राजस्थान में 23 RAS अधिकारियों के तबादले
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 7:05 AM IST

जयपुर. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फील्ड में अधिकारियों की तैनाती मजबूत कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरएएस, आईएएस, आरपीएस और आईपीएस की तबादला सूची लगातार जारी हो रही है. बुधवार को एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया गया. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 23 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें 7 एसडीओ, 5 सहायक कलेक्टर और 1 एडीएम का नाम भी शामिल है. खास बात यह है कि जारी सूची में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय को खास तवज्जो दी गई है.

इन RAS अफसरों के हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार RAS रामनारायण बडगुर्जर कार्यकारी निदेशक, स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, RAS अलका मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग, RAS रामरतन सोखरिया भूप्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, सीकर, RAS नितेंद्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, RAS सुभाष चंद्र शर्मा फर्स्ट अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, जयपुर, RAS प्रियंका तलानिया को लगाया अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अनूपगढ़, RAS विष्णु कुमार गोयल-प्रथम को लगाया खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंधक (कार्मिक).

Transfer List
तबादला सूची

इसी तरह RAS निधि सिंह को लगाया सहायक जिला कलेक्टर, बूंदी, RAS शिप्रा शर्मा को लगाया उपखंड अधिकारी, वजीरपुर (गंगापुर सिटी), RAS संघमित्रा बरड़िया को लगाया उपखंड अधिकारी, मांगरोल (बारां), RAS सविना विश्नोई को लगाया आयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर, RAS निधि नारनोलिया को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), बानसूर, RAS मोनिका जाखड़ को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), अजमेर, RAS सुप्रिया को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), टोंक, RAS प्रियंका बिश्नोई को लगाया सहायक कलेक्टर, जोधपुर, RAS विरेंद्र सिंह द्वितीय को लगाया उपखंड अधिकारी (सेड़वा) बाड़मेर.

पढ़ें : उपाधीक्षक रैंक के 19 पुलिस अधिकारियों के तबादले, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश

वहीं, RAS नीतू करोल को लगाया उपखंड अधिकारी, मंडावर जिला दौसा, RAS डॉ. नरेंद्र चौधरी प्रबंधक राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, RAS हरफूल पंकज क्षेत्रीय परिवहन अधिकरी जोधपुर, RAS संजू पारीक SDM बदनोर, RAS सुशीला वर्मा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर, RAS सुमन मीणा SDM बौंली लगाया गया है.

जयपुर. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फील्ड में अधिकारियों की तैनाती मजबूत कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरएएस, आईएएस, आरपीएस और आईपीएस की तबादला सूची लगातार जारी हो रही है. बुधवार को एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया गया. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 23 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें 7 एसडीओ, 5 सहायक कलेक्टर और 1 एडीएम का नाम भी शामिल है. खास बात यह है कि जारी सूची में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय को खास तवज्जो दी गई है.

इन RAS अफसरों के हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार RAS रामनारायण बडगुर्जर कार्यकारी निदेशक, स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, RAS अलका मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग, RAS रामरतन सोखरिया भूप्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, सीकर, RAS नितेंद्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, RAS सुभाष चंद्र शर्मा फर्स्ट अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, जयपुर, RAS प्रियंका तलानिया को लगाया अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अनूपगढ़, RAS विष्णु कुमार गोयल-प्रथम को लगाया खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंधक (कार्मिक).

Transfer List
तबादला सूची

इसी तरह RAS निधि सिंह को लगाया सहायक जिला कलेक्टर, बूंदी, RAS शिप्रा शर्मा को लगाया उपखंड अधिकारी, वजीरपुर (गंगापुर सिटी), RAS संघमित्रा बरड़िया को लगाया उपखंड अधिकारी, मांगरोल (बारां), RAS सविना विश्नोई को लगाया आयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर, RAS निधि नारनोलिया को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), बानसूर, RAS मोनिका जाखड़ को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), अजमेर, RAS सुप्रिया को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), टोंक, RAS प्रियंका बिश्नोई को लगाया सहायक कलेक्टर, जोधपुर, RAS विरेंद्र सिंह द्वितीय को लगाया उपखंड अधिकारी (सेड़वा) बाड़मेर.

पढ़ें : उपाधीक्षक रैंक के 19 पुलिस अधिकारियों के तबादले, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश

वहीं, RAS नीतू करोल को लगाया उपखंड अधिकारी, मंडावर जिला दौसा, RAS डॉ. नरेंद्र चौधरी प्रबंधक राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, RAS हरफूल पंकज क्षेत्रीय परिवहन अधिकरी जोधपुर, RAS संजू पारीक SDM बदनोर, RAS सुशीला वर्मा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर, RAS सुमन मीणा SDM बौंली लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.