बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी कस्बे स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा वैक्सीन आने से पहले इसकी तैयारियों और टीके लगाने के बारे में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. कमलेश सैनी ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन सभी उम्र के व्यक्तियों को लगाई जाएगी. इसके लिए प्रत्येक व्यक्तियों का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से आईडी बनाई जाएगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन होगा इसके साथ ही रैंडमली एक निश्चित स्थान पर लोगों के समूह में टीके लगाए जाएंगे.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन से पहले जोधपुर में ड्राई रन, टीका लगने के बाद 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को वैक्सीन के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करने की बात कही. साथ ही झूठी अफवाहों और भय को दूर कर लोगों को सही जानकारी देने की बात कही. प्रशिक्षण के दौरान मेल नर्स कुंदनलाल, सुपरवाइजर आनंद विहारी, एलएचवी कमला बाई मीना आदि मौजूद रहे.
यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब इलेक्ट्रिक लाइन पर होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन
प्रदेश में रेलवे ने नए साल पर यात्रियों को खुशखबरी दी है. रेलवे ने दिल्ली-अहमदाबाद और जम्मूतवी- अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं को इलेक्ट्रिक ट्रैक पर संचालन करने की अनुमति दी है. 3 जनवरी से इन रेल सेवाओं का इलेक्ट्रिक ट्रैक पर संचालन किया जाएगा. रेलवे की ओर से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली-अहमदाबाद-नई दिल्ली का नई दिल्ली से अजमेर के मध्य और जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेल सेवा का दिल्ली से अजमेर के मध्य इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जाएगा.