विराटनगर (जयपुर ). जयपुर-अलवर सड़क मार्ग पर विराटनगर कस्बे के निकट अलवर जिले की सीमा पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रखी गई है. यहां प्रशासन ने विराटनगर थाने से 4 कार्मिक और एक कर्मचारी होमगार्ड और 2 पटवारियों की नियुक्ति कर रखी है. अति आवश्यक सेवा में वाहनों को छोड़कर आवाजाही पूर्णता प्रतिबंधित है. चेक पोस्ट पर संबंधित उपखंड अधिकारी के द्वारा जारी पास दिखाने पर ही वाहनों का आगे जाने दिया जा रहा है.
वहीं इमरजेंसी सेवा में लगे कार्मिक को अपना परिचय पत्र तथा पास दिखाने पर ही अनुमति अन्य आवागमन वाले साधनों को पूर्णता नो एंट्री कर रखी है. राशन सामग्री, रसोई गैस वाहन, एंबुलेंस सहित इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर पुलिस लगातार आने वाले वाहनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- राजस्थान भाजपा के जिलाध्यक्षों से रूबरू हुए जेपी नड्डा और बीएल संतोष, जानिए क्यों...
साथ ही जनता से से लॉकडाउन की स्थिति में अपने घरों पर रहकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन का पालन करने की बात कह रही है. साथ ही आमजन को अनावश्यक रूप से आवाजाही नहीं करने एवं स्वच्छता पर विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है.