जयपुर. राजधानी जयपुर के राजापार्क इलाके में पिंक स्क्वायर मॉल से लेकर गुरुद्वारा मोड़ तक पीएचईडी की ओर से बीसलपुर परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम 17 मई से शुरू किया जा रहा है. ऐसे में इस इलाके में वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं.
डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि पीएचईडी की ओर से बीसलपुर परियोजना के तहत ओटीएस चौराहा से केंद्रीय विद्यालय-3, रॉयल्टी तिराहा, शांतिपथ जवाहर नगर बाईपास, सतसांई पीजी कॉलेज, पिंक स्क्वायर मॉल, गुरुद्वारा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली बाईपास होकर न्यू फिल्टर प्लांट, बन्ध की घाटी तक पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है.
पढ़ें. Water Supply From Bisalpur Dam : शून्यकाल में उठा बीसलपुर डैम और नहरी जल से जुड़ा यह मामला...
यहां नहीं जा सकेंगे वाहन : उन्होंने बताया कि इसके चौथे फेज का काम 17 मई से शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत गोविंद मार्ग पर पिंक स्क्वायर मॉल से गुरुद्वारा मोड़, एमआई रोड तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी. ऐसे में यह काम पूरा होने तक पिंक स्क्वायर मॉल से गुरुद्वारा मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूर्णतया निषेध रहेगी. पिंक स्क्वायर मॉल से गुरुद्वारा मोड़ की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात पूर्ववत सुचारू रहेगा, लेकिन गुरुद्वारा मोड़ से पिंक स्क्वायर मॉल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे.
गुरुद्वारा मोड़ से गोविंद मार्ग होकर जाने वाला सामान्य यातायात ट्रांसपोर्ट नगर से सीधा रोटरी सर्किल, सतसांई कॉलेज, सतसांई कॉलेज मार्ग, पिंक स्क्वायर होकर गोविंद मार्ग पर जा सकेगा. दिल्ली, आगरा से जयपुर सिंधी कैंप आने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर से सीधा रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, शांति पथ, जेडीए चौराहा, रामबाग चौराहा, नारायण सिंह तिराहा होकर आ सकेंगी.
डिवाइडर और सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि बीसलपुर परियोजना की पाइप लाइन बिछाने के काम के चलते संबंधित इलाकों में यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. सड़क पर समुचित डिवाइडर, सुरक्षा के उपकरण और चालकों की सुविधा के लिए सूचना संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.