ETV Bharat / state

जयपुरः दुकानों में चोरी की वारदातों से नाराज व्यापारियों ने जाम किया स्टेट हाईवे-2, पुलिस गश्त पर भी उठाए सवाल

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:51 PM IST

जयपुर के कोटखावदा में बुधवार को 5 दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है. जिससे परेशान स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने स्टेट हाईवे-2 पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए.

चाकसू में विरोध प्रदर्शन, rajsthan news, jaipur news, व्यापारियों ने स्टेट हाईवे, चाकसू स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन

चाकसू (जयपुर). जिले में चाकसू के कोटखावदा में बुधवार को अज्ञात चोरों ने 5 दुकानों को निशाना बना कर नकदी और सामान पार कर ले गए थे. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने चाकसू दौसा स्टेट हाईवे-2 को जाम कर धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन कर दिया.

व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि स्थानीय लोगों ने कोटखावदा में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. साथ ही फिर 5 दुकानों के ताले टूटने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. वहीं लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए है.

पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन में शामिल हुए गहलोत, 'राजस्थान के साहित्यकारों के लिए भी अलग से

सूचना पर पहुंचे चाकसू सीआई बृजमोहन कविया ने समझाइस कर धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को उठाया. साथ ही चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

चाकसू (जयपुर). जिले में चाकसू के कोटखावदा में बुधवार को अज्ञात चोरों ने 5 दुकानों को निशाना बना कर नकदी और सामान पार कर ले गए थे. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने चाकसू दौसा स्टेट हाईवे-2 को जाम कर धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन कर दिया.

व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि स्थानीय लोगों ने कोटखावदा में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. साथ ही फिर 5 दुकानों के ताले टूटने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. वहीं लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए है.

पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन में शामिल हुए गहलोत, 'राजस्थान के साहित्यकारों के लिए भी अलग से

सूचना पर पहुंचे चाकसू सीआई बृजमोहन कविया ने समझाइस कर धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को उठाया. साथ ही चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

Intro:कोटखावदा में बीती रात को 5 दुकानों में चोरी का मामला

स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने स्टेट हाईवे-2 पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस गश्त पर उठाये सवाल
.......
चाकसू (जयपुर). कोटखावदा में बीती रात को अज्ञात चोरों ने 5 दुकानों को निशाना बना कर नकदी व सामान पार कर ले गए। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चाकसू दौसा स्टेट हाईवे-2 जाम कर धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर दिया। Body:बतादें स्थानीय लोगों ने कोटखावदा कस्बे में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है, वहीं फिर बीती रात को 5 दुकानों के ताले टूटने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए।

बाईट-01: स्थानीय लोग।Conclusion:सूचना पर पहुँचे चाकसू सीआई बृजमोहन कविया ने समझाइस कर स्टेट हाईवे-2 पर धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को उठाया। वहीं चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया। जब जाकर मामला शांत हुआ।

-ईटीवी भारत के लिए चाकसू से मुकेश के सिर्रा की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.