चाकसू (जयपुर). जिले में चाकसू के कोटखावदा में बुधवार को अज्ञात चोरों ने 5 दुकानों को निशाना बना कर नकदी और सामान पार कर ले गए थे. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने चाकसू दौसा स्टेट हाईवे-2 को जाम कर धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन कर दिया.
बता दें कि स्थानीय लोगों ने कोटखावदा में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. साथ ही फिर 5 दुकानों के ताले टूटने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. वहीं लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए है.
पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन में शामिल हुए गहलोत, 'राजस्थान के साहित्यकारों के लिए भी अलग से
सूचना पर पहुंचे चाकसू सीआई बृजमोहन कविया ने समझाइस कर धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को उठाया. साथ ही चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.