जयपुर. पर्यटन के सीजन की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन राजधानी के पर्यटन सूचना केंद्र अभी भी बंद पड़े हुए हैं. पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंद हुए सूचना केंद्र अभी तक चालू नहीं किए गए हैं. राजधानी में ये पर्यटक सूचना केंद्र रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सिंधी कैम्प बस स्टैंड और आमेर में थे, लेकिन इन्हें बंद कर दिया गया.
इतना ही नहीं राज्यभर और पड़ोसी राज्यों में भी राजस्थान के पर्यटक सूचना केंद्रों को बंद कर दिया गया. बंद हुए पर्यटक सूचना केंद्रों को लेकर पर्यटन विकास निगम कर्मचारी यूनियन ने कई बार विभाग को ज्ञापन भी दिया, लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली. पर्यटन सीजन के चलते हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैें. ऐसे में पर्यटक स्टाफ, गाइड, रिक्शा वाला, ऑटो वाला से संबंधित कोई शिकायत हो तो वो किससे करें. इन सभी परेशानियों से बचने के लिए पर्यटन विभाग को जल्द इस पर निर्णय लेना चाहिए.
राजस्थान के पर्यटक सूचना केंद्र के कर्मचारियों को अन्य विभागों में समायोजित कर दिया गया है. जिससे राजस्थान में आने वाले पर्यटकों को पर्यटक स्वागत केंद्र नहीं होने से किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिल पा रही है. प्रदेश भर में पर्यटन सूचना केंद्र बंद हो जाने से पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इन जिलों में बंद हुआ केंद्र
- अजमेर संभाग- अजमेर रेलवे स्टेशन, पुष्कर, नागौर जिले में बंद किए गए.
- भरतपुर संभाग- भरतपुर, सवाई माधोपुर में बंद किए गए.
- बीकानेर संभाग- बीकानेर पर्यटक स्वागत केंद्र बंद किया गया
- जोधपुर संभाग- जोधपुर एयरपोर्ट, जैसलमेर, रेलवे स्टेशन जैसलमेर, माउंट आबू, बाड़मेर
- कोटा संभाग- कोटा, झालावाड़, बूंदी पर्यटक स्वागत केंद्र बंद किए गए.
- उदयपुर संभाग- उदयपुर, रेलवे स्टेशन उदयपुर, एयरपोर्ट उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नाथद्वारा
- जयपुर संभाग- एयरपोर्ट सांगानेर, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैम्प, आमेर, अलवर, झुंझुनू, सीकर में भी पर्यटक स्वागत केंद्र बंद किए गए.
- अन्य राज्यों में भी परफेक्ट स्वागत केंद्र बंद किए गए, जिसमें चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, नई दिल्ली शामिल है.