जयपुर. केंद्र सरकार ने प्रदेश के आम लोगों को राहत देने के लिए रविवार से टमाटर 80 रुपए प्रति किलो में बेचना शुरू किया है. पहले इसे 90 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा था. सरकार ने कहा कि देशभर के 500 से अधिक जगहों पर कीमत का दोबारा आकलन करने के बाद 16 जुलाई से टमाटर ₹80/किलो बेचने का फैसला लिया था. इसी पहल के तहत सोमवार आज से राजधानी जयपुर में 80 रुपए किलो में लाल टमाटर आम उपभोक्ता खरीद सकेगा. देश टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्रालय की पहल पर यह रियायत मिलेगी.
-
उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा #टमाटर की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए #बिहार के प्रमुख शहरों में #नाफेड के माध्यम से विशेष बिक्री केंद्रों पर #टमाटर रियायती दर पर बेचा जा रहा है। आज का दर 80/- रुपए प्रति किलो है।#TomatoPrice #TomatoPriceHike #Tomatoes #TomatoesPrice pic.twitter.com/3js1F5gCeY
— NAFED India (@nafedindia) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा #टमाटर की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए #बिहार के प्रमुख शहरों में #नाफेड के माध्यम से विशेष बिक्री केंद्रों पर #टमाटर रियायती दर पर बेचा जा रहा है। आज का दर 80/- रुपए प्रति किलो है।#TomatoPrice #TomatoPriceHike #Tomatoes #TomatoesPrice pic.twitter.com/3js1F5gCeY
— NAFED India (@nafedindia) July 16, 2023उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा #टमाटर की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए #बिहार के प्रमुख शहरों में #नाफेड के माध्यम से विशेष बिक्री केंद्रों पर #टमाटर रियायती दर पर बेचा जा रहा है। आज का दर 80/- रुपए प्रति किलो है।#TomatoPrice #TomatoPriceHike #Tomatoes #TomatoesPrice pic.twitter.com/3js1F5gCeY
— NAFED India (@nafedindia) July 16, 2023
राजधानी जयपुर में 9 जगह कम दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर मिलेंगे. मोबाइल वैन के जरिए रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री होगी. जयपुर के नेहरू सहकार भवन, सचिवालय, लालकोठी में सब्जी मंडी के पास, महेश नगर में मार्केट के पास, गांधी नगर, राम नगर, वैशाली नगर, VKI क्षेत्र और विद्याधर नगर में मार्केट के पास सस्ते टमाटर मिलेंगे. इस बारे में केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्रालय सचिव रोहित कुमार सिंह ने जानकारी दी थी. वहीं कोटा में भी 5 जगहों पर रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री होगी. इन जगहों में विज्ञान नगर, तलवंडी, चंबल गार्डन और डीसीएम रोड शामिल है.
-
कल दिनांक 17 जुलाई 2023 से जयपुर एवं कोटा के निम्न स्थानों पर भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा NCCF के माध्यम से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री प्रारंभ की जाएगी । @PMOIndia @PiyushGoyal @jagograhakjago @zeerajasthan_ @rpbreakingnews @DainikBhaskar @RajGovOfficial pic.twitter.com/3uGlHSFt0i
— Rohit Kumar Singh (@rohitksingh) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल दिनांक 17 जुलाई 2023 से जयपुर एवं कोटा के निम्न स्थानों पर भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा NCCF के माध्यम से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री प्रारंभ की जाएगी । @PMOIndia @PiyushGoyal @jagograhakjago @zeerajasthan_ @rpbreakingnews @DainikBhaskar @RajGovOfficial pic.twitter.com/3uGlHSFt0i
— Rohit Kumar Singh (@rohitksingh) July 16, 2023कल दिनांक 17 जुलाई 2023 से जयपुर एवं कोटा के निम्न स्थानों पर भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा NCCF के माध्यम से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री प्रारंभ की जाएगी । @PMOIndia @PiyushGoyal @jagograhakjago @zeerajasthan_ @rpbreakingnews @DainikBhaskar @RajGovOfficial pic.twitter.com/3uGlHSFt0i
— Rohit Kumar Singh (@rohitksingh) July 16, 2023
मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव में तेजी : लगातार जारी बारिश के दौर के बीच जुलाई के महीने की शुरुआत के साथ आसमान को छूते हुए सब्जियों के भाव ऊंचाई पर बने हुए हैं. जयपुर की मुहाना मंडी के कारोबारियों के मुताबिक बरसात की वजह से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों की सप्लाई बाधित हुई है, वहीं खतों में पानी भरने के कारण लोकल माल भी समय से नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में थोक में भी सब्जियों के दाम महंगाई का एहसास करा रहे हैं. फिलहाल मुहाना मंडी में टमाटर 120 से लेकर ₹160 प्रति किलो के हिसाब से थोक में बेचा जा रहा है. वहीं अदरक का भाव 235 से ढाई ₹100 प्रति किलो है. शिमला मिर्च 100 रुपए 110 रूपए, धनिया 70 से ₹80, खीरा ₹25, भिंडी ₹40, करेला ₹40, ग्वारफली ₹40, फूलगोभी ₹50 और हरी मिर्च ₹40 प्रति किलो की दर से बेची जा रही है.