ETV Bharat / state

आज यहां मिल रहे हैं आधे भाव में टमाटर, 1 किलो के लगेंगे ₹80 - टमाटर का आज का रेट

केंद्र सरकार ने प्रदेश के आम लोगों को राहत देने के लिए रविवार से टमाटर 80 रुपए प्रति किलो बेचना शुरू किया है. पहले दिन इसका भाव 90 रुपए प्रति किलो था. देशभर के 500 से अधिक जगहों पर कीमतों का आकलन करने के बाद 16 जुलाई से टमाटर ₹80/किलो बेचा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:32 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार ने प्रदेश के आम लोगों को राहत देने के लिए रविवार से टमाटर 80 रुपए प्रति किलो में बेचना शुरू किया है. पहले इसे 90 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा था. सरकार ने कहा कि देशभर के 500 से अधिक जगहों पर कीमत का दोबारा आकलन करने के बाद 16 जुलाई से टमाटर ₹80/किलो बेचने का फैसला लिया था. इसी पहल के तहत सोमवार आज से राजधानी जयपुर में 80 रुपए किलो में लाल टमाटर आम उपभोक्ता खरीद सकेगा. देश टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्रालय की पहल पर यह रियायत मिलेगी.

राजधानी जयपुर में 9 जगह कम दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर मिलेंगे. मोबाइल वैन के जरिए रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री होगी. जयपुर के नेहरू सहकार भवन, सचिवालय, लालकोठी में सब्जी मंडी के पास, महेश नगर में मार्केट के पास, गांधी नगर, राम नगर, वैशाली नगर, VKI क्षेत्र और विद्याधर नगर में मार्केट के पास सस्ते टमाटर मिलेंगे. इस बारे में केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्रालय सचिव रोहित कुमार सिंह ने जानकारी दी थी. वहीं कोटा में भी 5 जगहों पर रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री होगी. इन जगहों में विज्ञान नगर, तलवंडी, चंबल गार्डन और डीसीएम रोड शामिल है.

मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव में तेजी : लगातार जारी बारिश के दौर के बीच जुलाई के महीने की शुरुआत के साथ आसमान को छूते हुए सब्जियों के भाव ऊंचाई पर बने हुए हैं. जयपुर की मुहाना मंडी के कारोबारियों के मुताबिक बरसात की वजह से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों की सप्लाई बाधित हुई है, वहीं खतों में पानी भरने के कारण लोकल माल भी समय से नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में थोक में भी सब्जियों के दाम महंगाई का एहसास करा रहे हैं. फिलहाल मुहाना मंडी में टमाटर 120 से लेकर ₹160 प्रति किलो के हिसाब से थोक में बेचा जा रहा है. वहीं अदरक का भाव 235 से ढाई ₹100 प्रति किलो है. शिमला मिर्च 100 रुपए 110 रूपए, धनिया 70 से ₹80, खीरा ₹25, भिंडी ₹40, करेला ₹40, ग्वारफली ₹40, फूलगोभी ₹50 और हरी मिर्च ₹40 प्रति किलो की दर से बेची जा रही है.

पढ़ें Tomato Price Down : 'सरकार के हस्तक्षेप से घटी टमाटर की कीमतें.. और गिरेगा भाव', केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

जयपुर. केंद्र सरकार ने प्रदेश के आम लोगों को राहत देने के लिए रविवार से टमाटर 80 रुपए प्रति किलो में बेचना शुरू किया है. पहले इसे 90 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा था. सरकार ने कहा कि देशभर के 500 से अधिक जगहों पर कीमत का दोबारा आकलन करने के बाद 16 जुलाई से टमाटर ₹80/किलो बेचने का फैसला लिया था. इसी पहल के तहत सोमवार आज से राजधानी जयपुर में 80 रुपए किलो में लाल टमाटर आम उपभोक्ता खरीद सकेगा. देश टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्रालय की पहल पर यह रियायत मिलेगी.

राजधानी जयपुर में 9 जगह कम दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर मिलेंगे. मोबाइल वैन के जरिए रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री होगी. जयपुर के नेहरू सहकार भवन, सचिवालय, लालकोठी में सब्जी मंडी के पास, महेश नगर में मार्केट के पास, गांधी नगर, राम नगर, वैशाली नगर, VKI क्षेत्र और विद्याधर नगर में मार्केट के पास सस्ते टमाटर मिलेंगे. इस बारे में केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्रालय सचिव रोहित कुमार सिंह ने जानकारी दी थी. वहीं कोटा में भी 5 जगहों पर रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री होगी. इन जगहों में विज्ञान नगर, तलवंडी, चंबल गार्डन और डीसीएम रोड शामिल है.

मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव में तेजी : लगातार जारी बारिश के दौर के बीच जुलाई के महीने की शुरुआत के साथ आसमान को छूते हुए सब्जियों के भाव ऊंचाई पर बने हुए हैं. जयपुर की मुहाना मंडी के कारोबारियों के मुताबिक बरसात की वजह से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों की सप्लाई बाधित हुई है, वहीं खतों में पानी भरने के कारण लोकल माल भी समय से नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में थोक में भी सब्जियों के दाम महंगाई का एहसास करा रहे हैं. फिलहाल मुहाना मंडी में टमाटर 120 से लेकर ₹160 प्रति किलो के हिसाब से थोक में बेचा जा रहा है. वहीं अदरक का भाव 235 से ढाई ₹100 प्रति किलो है. शिमला मिर्च 100 रुपए 110 रूपए, धनिया 70 से ₹80, खीरा ₹25, भिंडी ₹40, करेला ₹40, ग्वारफली ₹40, फूलगोभी ₹50 और हरी मिर्च ₹40 प्रति किलो की दर से बेची जा रही है.

पढ़ें Tomato Price Down : 'सरकार के हस्तक्षेप से घटी टमाटर की कीमतें.. और गिरेगा भाव', केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.