जयपुर. प्रदेश में सूरज की तपिश के साथ ही अब लोकसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है. बात करें जयपुर शहर लोकसभा सीट की तो रविवार के दिन यहां काफी राजनीतिक हलचल हुई. प्रदेश भाजपा ने अपने ओबीसी मोर्चा का विस्तार करते हुए प्रदेश टीम में 24 नेताओं को शामिल किया तो वहीं चौमूं कस्बे में 24 मार्च को हुए भगवा रैली निमंत्रण कार्यक्रम में समुदाय विशेष के पथराव की घटना पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
वहीं रविवार को भाजपा ने मैं भी चौकीदार हूं अभियान का विधिवत आगाज किया. इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं से रूबरू हुए. जयपुर में भी तोतूका भवन सभागार में यह कार्यक्रम हुआ. जिसमें भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा, प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा व पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ और विधायक नरपत सिंह राजवी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बात की जाए नेताओं के जनसंपर्क की तो कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल और भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा का रविवार का दिन जनसंपर्क में बीता. हालांकि इस दौरान कोई बड़ी चुनावी रैली व सभा नहीं हुई. लेकिन सरकारी पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों से लेकर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व नेताओं से यह प्रत्याशी घर-घर जाकर मिले.