जयपुर. प्रदेश में चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. जयपुर शहर लोकसभा सीट पर सोमवार काफी सियासी हलचल देखने को मिली. कांग्रेसी ने उन अटकलों को सिरे से नकार दिया जिसमें प्रदेश की 6 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने की संभावना जताई जा रही थी.
वहीं, जयपुर से लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने अपने चुनावी कार्यालय के पूजन अपने शक्ति प्रदर्शन का जरिया बना डाला. सोमवार को जहां प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और सरकार में कबीना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश में चल रही 6 सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. खाचारियावास ने यह भी साफ कर दिया कि जल्द ही प्रदेश में सीटों पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के दौरे हो सकते हैं.
उधर, जयपुर से प्रत्याशी और सांसद भोला ने सोमवार को अपने प्रधान कार्यालय का भूमि पूजन किया. यह भूमि पूजन के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरान रामचरण बोहरा ने आगामी 15 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने का ऐलान भी किया. सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राम चरण बोहरा के चुनावी कार्यक्रम में भाजपा के पार्षद भी नजर आए जिन्हें पिछले दिनों महापुर उपचुनाव में क्रॉस वोटिंग के संदेह के चलते पार्टी से बाहर कर दिया गया था.
इन पार्षदों में अनिल शर्मा और तेजस शर्मा सोमवार को बोहरा के चुनावी कार्यालय के पूजन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के साथ उन्होंने काफी देर तक चर्चा भी की,जो वहां मौजूद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के लिए चर्चा का विषय बना रहा.