जयपुर. देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने तेल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज का भी दिन राहत भरा रहा. तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. बता दें, देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज भी रेट जस का तस बना हुआ है. तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 108.48 रुपए और एक लीटर डीजल 93.72 रुपए का मिल रहा है. श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है. जिले में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.65 रुपए है तो एक लीटर डीजल की कीमत 98.39 रुपए है.
![Petrol Diesel in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17574196_jjjj.png)
पढ़ें- Electric Vehicle Market: एथर एनर्जी 10 लाख और दुपहिया वाहन बनाएगी, नई ईवी फैक्ट्री लगाने का प्लान
राज्य के अन्य शहरों की बात करें तो अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए, बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए लीटर मिल रहा है. इसी तरह जैसलमेर में एक लीटर पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए मिल रहा है. जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए, कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत: बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.