जयपुर. हाईवे और ग्रामीण इलाकों में घटित होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अब परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाएगी. बता दे कि हाल ही में आसलपुर थाना इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत होने के बाद जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में आवागमन के साधन काफी कम है. जिसके चलते ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर एक ही वाहन में क्षमता से अधिक मात्रा में बैठ जाते हैं और उसी के चलते हादसे घटित होते हैं.
पढ़े: कोटाः विधायक मदन दिलावर ने गांधी जयंती पर सफाई कर्मियों के धोये पैर
ऐसे हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग के साथ मिलकर पुलिस संयुक्त अभियान चलाएगी और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर सड़क हादसों में कमी लाने का पूरा प्रयास करेगी.