कोटपुतली (जयपुर). जिले के खड़ब गांव में रहने वाले शहीद शैलेंद्र मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा गांव के जोहड़ वाले शिव मंदिर से शुरू होकर डीजे और देश भक्ति के नारों के साथ शहीद स्मारक तक पहुंची. कार्यक्रम के संयोजक रतनलाल शर्मा ने युवाओं से अपने मन मे देश प्रेम की भावना जाग्रत करने की अपील की. शहीद के पिता हनुमान प्रसाद मीणा ने युवाओं को देशभक्ति के जज्बे के लिए प्रेरित किया. ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं में बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया तो वहीं सभी के हाथों में तिरंगे का झंडा और शहीद का चित्र लिए देशभक्ति गानों पर लोग थिरकते हुए नजर आए. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन शहीद हुए उसके परिवार को हिम्मत बढ़ाते हैं. इसके साथ ही देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए हौसला बढ़ता है.
समर्पण अभियान के तहत एकत्रित हुई एक करोड़ से ज्यादा की राशि-
कोटपूतली में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ.शैलेन्द्र ने कहा कि हर वर्ग को साथ लेकर भारतीय संस्कृति के महान आदर्श को समाज के मध्य एक मर्यादा के रूप में स्थापित किया गया है.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता नेमीचन्द हिन्दू ने 51 हजार रुपये का दान किया है. चतुर्भुज मंदिर के महंत रामरतन दास महाराज ने एक लाख 11 हजार 111 रुपये का दान किया है. अभियान प्रमुख पूरणमल भरगढ़ की ओर से सात लाख 11 हजार 111 रुपये का समर्पण किया. समिति अध्यक्ष राम सिंह सैनी ने दो लाख 51 हजार रुपये दान किए.
ये भी पढ़ें: वेब सीरीज पर सियासी 'तांडव'...अब पूनिया बोले- अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में सस्ती लोकप्रियता पाने का चल रहा काम
समिति के सह अभियान प्रमुख राजेंद्र प्रसाद हिंदू ने एक लाख 11 हजार 111 रुपये दान किए. इसके अलावा समिति कोष प्रमुख रामबिलास सिंघल ने एक लाख 11 हजार 111 का दान किया. भाजपा नेता शंकर लाल कसाणा ने एक लाख 11 हजार 111 रुपये की राशि का समर्पण किया है. अब तक कोटपूतली जिले की ओर से चल रहे समर्पण अभियान में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक की राशि समाज एकत्रित हो चुकी है.