जयपुर. करधनी थाना क्षेत्र और झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के बीच टाइल्स से भरा ट्रेलर नेशनल हाईवे से नीचे (Trailer fell down from highway in Jaipur) गिर गया. हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ट्रेलर को हटाकर अवरुद्ध मार्ग सुचारू करने में लगी है.
झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार दोपहर कालवाड़ बाईपास पर टाइल्स से भरा एक ट्रेलर के खीरणी फाटक रोड पर हाईवे से नीचे गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसपर पुलिस मौके पर मय जाप्ता पहुंचा. ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. थानाधिकारी ने बताया कि चालक जितेंद्र गभीर रूप से घायल हो गया था. ट्रेलर गुजरात से दिल्ली की तरफ जा रहा था.
पढ़ें. दौसा में स्कूली छात्रों से भरी जीप पलटी, एक छात्र सहित दो की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर ट्रेलर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दिल्ली की तरफ जाने वाली लाइन से डिवाइडर कूद कर एक वाहन को टक्कर मारकर हाईवे से नीचे गिर गया. फिलहाल ट्रेलर को हटाकर अवरुद्ध मार्ग खोला जा रहा है. झोटवाड़ा थाना अधिकारी ने बताया कि मामला करधनी थाना क्षेत्र का है, इस वजह से मामला वहीं दर्ज होगा.