ETV Bharat / state

जयपुर: युवकों के साथ मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे रह जाती है. जयपुर में पुलिस के तीन युवकों को पीटने का मामला गर्माता जा रहा है.

जयपुर: युवकों के साथ मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 10:46 AM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में खाकी को दागदार कर देने वाली घटना घटित होने के बाद आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है. जवाहर सर्किल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के तीन युवकों को देर रात तक चल रहे एक क्लब और क्लब के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने की बात को लेकर मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि आला अधिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. तीन युवकों के साथ मारपीट करने और जबरन उनका मोबाइल जब्त करने का आरोप लगने पर जवाहर सर्किल थाने में तैनात कांस्टेबल मुकेश, जितेंद्र और हेड कांस्टेबल राजेश को डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने निलंबित करने के आदेश जारी किए.

जयपुर: युवकों के साथ मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित

निलंबित किए गए तीनों पुलिसकर्मी हेमंत, हरीश और राहुल नामक युवकों के साथ मारपीट की. दरअसल तीनों युवकों ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में आश्रम मार्ग पर स्थित एक क्लब के देर रात तक संचालन की शिकायत पुलिसकर्मियों से की. युवकों के शिकायत करने के बावजूद भी क्लब के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई एक्शन नहीं लिया तो युवक अपने मोबाइल से क्लब और पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगे. जिसे देख कर क्लब के बाहर मौजूद तीनों पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए और तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई करने के बाद तीनों युवकों को पुलिसकर्मी थाने ले आए और जबरन उनका मोबाइल जब्त कर वीडियो डिलीट करने की मांग करने लगे. पुलिसकर्मी के युवकों के साथ मारपीट करने की सूचना मिलने पर जब स्थानीय लोग थाने का घेराव करने पहुंचे तो मारपीट करने वाले तीनों पुलिसकर्मी वहां से खिसक गए. इसके बाद मामला बिगड़ता देख डीसीपी राहुल जैन ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. यह पहला घटनाक्रम नहीं है जब राजधानी कि पुलिसकर्मियों के आमजन से इस तरह का व्यवहार किया गया है. देखना होगा कि इस पूरे प्रकरण पर पुलिस मुख्यालय निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ किस तरह की विभागीय कार्रवाई करता है.

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में खाकी को दागदार कर देने वाली घटना घटित होने के बाद आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है. जवाहर सर्किल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के तीन युवकों को देर रात तक चल रहे एक क्लब और क्लब के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने की बात को लेकर मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि आला अधिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. तीन युवकों के साथ मारपीट करने और जबरन उनका मोबाइल जब्त करने का आरोप लगने पर जवाहर सर्किल थाने में तैनात कांस्टेबल मुकेश, जितेंद्र और हेड कांस्टेबल राजेश को डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने निलंबित करने के आदेश जारी किए.

जयपुर: युवकों के साथ मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित

निलंबित किए गए तीनों पुलिसकर्मी हेमंत, हरीश और राहुल नामक युवकों के साथ मारपीट की. दरअसल तीनों युवकों ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में आश्रम मार्ग पर स्थित एक क्लब के देर रात तक संचालन की शिकायत पुलिसकर्मियों से की. युवकों के शिकायत करने के बावजूद भी क्लब के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई एक्शन नहीं लिया तो युवक अपने मोबाइल से क्लब और पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगे. जिसे देख कर क्लब के बाहर मौजूद तीनों पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए और तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई करने के बाद तीनों युवकों को पुलिसकर्मी थाने ले आए और जबरन उनका मोबाइल जब्त कर वीडियो डिलीट करने की मांग करने लगे. पुलिसकर्मी के युवकों के साथ मारपीट करने की सूचना मिलने पर जब स्थानीय लोग थाने का घेराव करने पहुंचे तो मारपीट करने वाले तीनों पुलिसकर्मी वहां से खिसक गए. इसके बाद मामला बिगड़ता देख डीसीपी राहुल जैन ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. यह पहला घटनाक्रम नहीं है जब राजधानी कि पुलिसकर्मियों के आमजन से इस तरह का व्यवहार किया गया है. देखना होगा कि इस पूरे प्रकरण पर पुलिस मुख्यालय निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ किस तरह की विभागीय कार्रवाई करता है.

Intro:जयपुर
एंकर- जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है। राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में खाकी को दागदार कर देने वाली घटना घटित होने के बाद आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। जवाहर सर्किल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों द्वारा तीन युवकों को देर रात तक चल रहे एक क्लब और क्लब के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने की बात को लेकर मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि मामला गर्माता देख आला अधिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।


Body:वीओ- तीन युवकों के साथ मारपीट करने और जबरन उनका मोबाइल जप्त करने का आरोप लगने पर जवाहर सर्किल थाने में तैनात कांस्टेबल मुकेश, जितेंद्र और हेड कांस्टेबल राजेश को डीसीपी ईस्ट राहुल जैन द्वारा निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबित किए गए तीनों पुलिसकर्मियों द्वारा हेमंत, हरीश और राहुल नामक युवकों के साथ मारपीट की। दरअसल तीनों युवकों ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में आश्रम मार्ग पर स्थित एक क्लब के देर रात तक संचालन की शिकायत पुलिसकर्मियों से की। युवकों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी क्लब के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई एक्शन नहीं लिया तो युवक अपने मोबाइल से क्लब और पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगे। जिसे देख कर क्लब के बाहर मौजूद तीनों पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए और तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद तीनों युवकों को पुलिसकर्मी थाने ले आए और जबरन उनका मोबाइल जप्त कर वीडियो डिलीट करने की मांग करने लगे। पुलिसकर्मी द्वारा युवकों के साथ मारपीट करने की सूचना मिलने पर जब स्थानीय लोग थाने का घेराव करने पहुंचे तो मारपीट करने वाले तीनों पुलिसकर्मी वहां से खिसक गए। इसके बाद मामला बिगड़ता देख डीसीपी राहुल जैन ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।


Conclusion:यह पहला घटनाक्रम नहीं है जब राजधानी कि पुलिसकर्मियों द्वारा आमजन से इस तरह का व्यवहार किया गया है। देखना होगा कि इस पूरे प्रकरण पर पुलिस मुख्यालय निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ किस तरह की विभागीय कार्रवाई करता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.