विराटनगर (जयपुर). विराटनगर थाना अंतर्गत विराटनगर पुलिस ने वार्ड नंबर- 15 में छत पर सोते हुए युवक पर फायरिंग कर हत्या के मामले में 10 दिन बाद खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया, 10 मई की रात को नगरपालिका के वार्ड नंबर- 15 स्थित गोनाडी की ढाणी में तेजपाल गुर्जर अपने मकान की छत पर सो रहा था. रात में करीब 10 बजकर 45 मिनट पर बाइक थार जीप में सवार होकर करीब एक दर्जन बदमाशों ने मकान के गेट के पास खिड़की से अंदर मकान में घुसकर छत पर सो रहे तेजपाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद बदमाश स्वामियों की ढाणी कुहाड़ा में राजेंद्र के घर पर जाकर फायरिंग की, जिससे आसपास के लोग के जाग जाने के कारण मौके पर एक बाइक और एक देशी कट्टा छोड़कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर बाइक छुड़ा कर भागे 2 बदमाश गिरफ्तार
मृतक के पिता जयमल ने जीतू सिंह निवासी पांचूडाला, मनोज महाराज निवासी पांचूडाला, शाहरुख निवासी प्रागपुरा, विकास निवासी पापड़ा, कालू निवासी बिलाली सहित करीब एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कोटपूतली एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां, कोटपुतली डीएसपी दिनेश यादव, शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र सिंह कृष्णय्या के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह, विराटनगर थाना प्रभारी राम अवतार मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया. पुलिस टीम ने हत्या के तीन अभियुक्त मनोज, राधेश्याम और विकास को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर तेजपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.