जयपुर. सांसद की दौड़ में कांग्रेस के कई दिग्गज अपना भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि, जयपुर सीट से कई दिग्गज परहेज करने में जुटे हुए हैं. लेकिन, शहर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के सामने अपनी दावेदारी की ताल ठोकी दी हैं.
लोकसभा चुनाव-2019 के लिए राजधानी की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल भी कांग्रेस में दावेदारी जताई हैं. उन्होंने जयपुर शहर से दावेदारी जताते हुए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ राजस्थान खाद्य व्यापार महासंघ, व्यापार महासंघ, वैश्य समाज, मारवाड़ी संघ, सर्राफा संघ, कर्मचारी संगठन और मुस्लिम समाज के कई प्रतिनिधि उनके समर्थन में मौजूद रहे. इन सभी लोगों ने उनकी जीत सुनिश्चित होने की बात कही.
ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि महापौर के तौर पर 5 साल विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने काम किया है. जिससे शहर में उनकी पकड़ का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. यही वजह है कि वो लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर सीट से अपनी दावेदारी जता रही हैं.
इससे पहले ज्योति खंडेलवाल ने विधानसभा चुनाव में किशनपोल विधानसभा सीट से भी दावेदारी जताई थीं. लेकिन, कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. ऐसे में अब ज्योति खंडेलवाल जयपुर शहर से लोकसभा सीट के लिए टिकट मांग रही हैं.