जयपुर. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में संगठनात्मक नियुक्तियों (Organizational Appointments) का सिलसिला शुरू हो गया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को संगठनात्मक नियुक्तियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 47 ब्लॉक अध्यक्षों की ओर नियुक्ति की गई हैं. शांति धारीवाल को भी इस लिस्ट में ब्लॉक अध्यक्ष मिले हैं, लेकिन मुख्य सचेतक महेश जोशी के हाथ अब तक खाली है.
400 में से 235 ब्लॉक अध्यक्ष बने: कांग्रेस पार्टी ने दो चरण में 188 ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के बाद आज तीसरे चरण में 47 ब्लॉक अध्यक्ष और घोषित कर दिए हैं. इस लिस्ट में खास बात यह है कि अब तक 25 सितंबर की घटना के चलते मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी के विधानसभा में ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बने थे, उनमें से शांति धारीवाल के कोटा नार्थ में दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं. हालांकि, मंत्री महेश जोशी के हवा महल में दोनों ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बन सके हैं.
47 ब्लॉक अध्यक्षों की लिस्ट जारी: अजमेर की केकड़ी का दूसरा ब्लॉक अध्यक्ष, नसीराबाद के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, बांसवाड़ा जिले की के गड़ी के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, घाटोल के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा का दूसरा ब्लॉक अध्यक्ष, बीकानेर के डूंगरगढ़ के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, लूणकरणसर के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, चुरू जिले के रतनगढ़ के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, धौलपुर के बाड़ी के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, पीलीबंगा का एक ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं.
पढ़ें: कांग्रेस नेतृत्व के सवाल पर बौखलाए खेल मंत्री अशोक चांदना, बोले-आपका इससे क्या लेना-देना
जयपुर के किशनपोल का एक ब्लॉक अध्यक्ष, कोटपूतली का बाकी बचा दूसरा ब्लॉक अध्यक्ष, जोधपुर जिले की ओसियां का बाकी बचा दूसरा ब्लॉक अध्यक्ष, शेरगढ़ का दूसरा ब्लॉक अध्यक्ष, कोटा जिले की कोटा नॉर्थ के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, कोटा साउथ के दोनों, लाडपुरा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, नागौर जिले के डेगाना विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, नागौर का दूसरा ब्लॉक अध्यक्ष, पाली जिले के जैतारण विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, पाली के दोनों राजसमंद जिले की कुंभलगढ़ और राजसमंद के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, टोंक जिले की निवाई का दूसरा ब्लॉक अध्यक्ष ओर उदयपुर जिले की गोगुंदा और मावली जिले के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं.