जयपुर. जोबनेर थाना इलाके में गुरुवार रात को चोरों ने तीन अलग-अलग गलियों में 4 दुकानों के शटर तोड़कर सनसनी फैला दी है. चोर दो दुकानों से नकदी और सामान चुरा ले गए. वहीं, ऐन वक्त पर महिला के आने से एक ज्वेलरी की दुकान लूटने से बच गई. चोरी की ये पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. ऐसे में जोबनेर थाना पुलिस की गश्त पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार चोर नया बाजार में बाजया टेक्सटाइल की दुकान का शटर तोड़कर 20 हजार रुपए और कपड़े के थान ले गए. वहीं, पुराना बाजार गली में महेश अग्रवाल की ड्राई फ्रूट की दुकान से भी 20 हजार रुपए ले उड़े. इसी दौरान दुकान के पास खाली दुकान के लकड़ी के दरवाजे को भी तोड़ दिया, लेकिन वो दुकान खाली निकली. इसके बाद वो पुराना बाजार के पास सुनारों की गली में जानकी ज्वेलर्स की दुकान के शटर को खींचकर ऊपर से कांच के गेट को तोड़ रहे थे, कि अचानक सामने से एक महिला आ गई, जिसे देख वो लोग वहां से चोर फरार हो गए. इससे पहले चोरों ने गुलेल से सीसीटीवी को तोड़ने की नाकाम कोशिश भी की थी.
चोरी की इस घटना के वक्त पुलिस के जवान और होमगार्ड जवान रात्रि गश्त कर रहे थे. वहीं, एक चाय की दुकान खुली होने के बावजूद आसपास के चार दुकानों का शटर तोड़ चोरों ने सबको चौंका दिया. दुकान के शटर तोड़ते 3 युवकों की फोटो और वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई हैं. रात में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और नाकाबंदी करवाई लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
पढ़ेंः अजमेर: हार्डवेयर की दुकान में चोरी, वारदात के बाद चोरों ने लगाई आग
बता दें कि, तत्कालीन थानाधिकारी अनिल सिंह तंवर के समय भी ऐसी वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बावरिया गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन एक बार फिर ऐसी घटनाओं के बाद लोगों में पुलिस गश्त को लेकर काफी रोष व्याप्त है. व्यापारियों ने जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.