जयपुर.है. रेलवे गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए झांसी- वेरावल- झांसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन वाया ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, फुलेरा, जोधपुर, जालौर, मेहसाणा होते हुए संचालित होगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04187 झांसी वेरावल स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून तक संचालित होगी, यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को झांसी से 19:30 पर रवाना होकर शुक्रवार को 4:35 पर वेरावल पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04188 वेरावल झांसी स्पेशल 12 अप्रैल से 28 जून तक शुक्रवार को 6:00 बजे वेरावल से रवाना होकर शनिवार को 18:00 बजे झांसी पहुंचेगी.
इसी तरह रेलवे ने गांधीधाम -अमृतसर- गांधी धाम किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन वाया भीलड़ी, जोधपुर, डेगाना, रतनगढ़, चूरू और हिसार होते हुए करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के सात ट्रिप होंगे. गाड़ी संख्या 09453 गांधीधाम- अमृतसर किराया स्पेशल रेल सेवा 15 अप्रैल से 27 मई तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से 18:30 पर रवाना होकर बुधवार 00.30 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09454 अमृतसर- गांधीधाम किराया स्पेशल 17 अप्रैल से 29 मई तक संचालित होगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 3:00 बजे रवाना होकर गुरुवार को 8:25 पर गांधीधाम पहुंचेगी.
रेलवे अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट किराया स्पेशल ट्रेन वाया पालनपुर, आबूरोड, अजमेर जयपुर, गुड़गांव से संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के 12 ट्रिप होंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद -दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट किराया स्पेशल अहमदाबाद से 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 16:10 पर रवाना होकर रविवार को 6:50 पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद सुपरफास्ट किराया स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 15:50 पर रवाना होकर सोमवार को 7:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।