बगरू (जयपुर). रात के अंधेरे में चोरी होना आम बात है पर दिन के उजाले में आंखों के सामने से लाखों की ज्वेलरी उड़ा लेना खास बात है. ऐसी घटनाएं बताती हैं कि शहर में चोरों की हौसले कितने बुलंद हैं. बगरू में दिनदहाड़े आभूषण की दुकान में शातिर चोर महिलाओं ने लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई. घटना के करीब 4 घंटे बाद दुकानदार को चोरी का पता लगा.
घटना जानकारी लगते ही दुकानदार ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. अब CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. CCTV फुटेज में 4 महिलाओं सहित एक छोटी बच्ची ने दिखाई दे रही है. जो करीब 164 ग्राम सोना जिसकी किमत 7 लाख के करीब है को ले जाती नजर आ रही है.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वारदात के समय वह घर गया हुआ था और उसके पापा दुकान पर बैठे थे तभी चारों महिलाएं एक छोटी बच्ची के साथ आई और दुकान मालिक को बातों में उलझा कर एक महिला आभूषण निकालकर ले गई. घटना का पता तब चला जब पीड़ित ने आभूषण दुकान में बहुत ढूंढा, लेकिन नहीं मिला तो पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा.
पढे़ं- बाड़मेर: पुलिस की गिरफ्त में चोर, एक साथ दो घरों को बनाया था निशाना
मामले का पता चलते ही पीड़ित दुकानदार ने बगरू पुलिस को जानकारी दी. थानाधिकारी ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गयी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द महिला चोरों को पकड़ लिया जायेगा.