बालोतरा (बाड़मेर). शहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार रात को समदड़ी रोड पर दो मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. इस वारदात को अंजाम देने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आए चोरों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है.जिसके बाद पुलिस चोरी के सामान को बरामदगी करने की प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति को लेकर बैठक
पहली चोरी की वारदात
बुधवार को डिम्पल पुत्री कानसिंह निवासी गांधीपुरा ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि चोरों ने उसके मकान के ताले तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात सहित 60 हजार रुपए चोरी कर लिए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की थी.
दूसरी चोरी की वारदात
बुधवार को ही प्रेम प्रकाश निवासी पुराना समदड़ी बस स्टैंड ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि आधी रात को चोरों ने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकद 30 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर में करीब 30 लाख की अवैध शराब से भरे कंटेनर के साथ चालक गिरफ्तार
वहीं चोरी की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बढ़ती नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नरपत सिंह और वृत्ताधिकारी सुभाष खोजा के निर्देशन में बालोतरा पुलिस थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने सदिंग्ध कमलेश पुत्र शांतिलाल उम्र 22 वर्ष और अशोक पुत्र मंशीराम उम्र 19 वर्ष से गहन पूछताछ की, तो आरोपी ने दोनों वारदात करने को स्वीकार किया. जानकारी के अनुसार कमलेश अपराधी है. जो 10 दिन पहले ही उप कारागृह बालोतरा से जमानत पर बाहर आया था. कमलेश बालोतरा रेलवे स्टेशन पर रहता है.