जयपुर. गर्मी की छुट्टियों में रेलवे पर यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि रेलवे की ओर से समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी रेलवे में वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की है.
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा में एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12181/ 12182 जबलपुर-अजमेर- जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा में जबलपुर से 28 मई से और अजमेर से 29 मई से एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 14704 /14703 लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस में 18 मई से अग्रिम आदेशों तक एक साधारण श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है. वहीं गाड़ी संख्या 12467/ 12468 जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलन एक्सप्रेस में 17 मई से अग्रिम आदेशों तक एक साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. गाड़ी संख्या 12940/ 12939 जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जयपुर से 18 मई से 1 जून तक और पुणे से 19 मई से 2 जून तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. और रेलवे पर यात्रियों का भार भी कम होगा. रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई प्रयास कर रहा हैं. इसी क्रम में रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ डिब्बों की बढ़ोतरी भी की जा रही है.