चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू में नकली देशी घी बनाए जाने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने पोस्ट ऑफिस के पास छापामार कार्रवाई की. बता दें कि तहसीलदार चाकसू, कोटखावदा और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने दो दुकानों पर कार्रवाई करते हुए नकली घी बरामद कर दुकानें सील कर दी है.
वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने नकली घी के दो पीपे और कुछ पैकिंग हुआ घी का सैंपल पकड़ा है. उसको प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं अचानक हुए इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
कोटखावदा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल और ब्लॉक सीएमएचओ सौम्य पंडित ने बताया कि गुरुवार को फागी रोड स्थित पोस्ट ऑफिस की गली में दो दुकाने सील की गई है. साथ ही रेलवे स्टेशन के पास भी तेल मिलावट कारखाने पर दबिश दी गई. लेकिन कारखाना मालिक अन्य कारगिर मौके से दुकान बंद कर फरार हो गए.
पढ़ेंः आरसीए चुनाव: अध्यक्ष सहित 6 पदों के लिए 19 नामांकन हुए दाखिल
बता दें कि प्रशासन को लगातार तेल मिलावट और नकली देशी घी बनाए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर एसीजेएम और एसडीएम के निर्देशन में एक संयुक्त टीम गठित कर इलाके में छापामार कार्रवाई की जा रही है. वहीं टीम ने मौके से घी, क्रीम का सैंपल भरा है. उसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा.
कोटखावदा तहसीलदार और ब्लॉक सीएमएचओ ने बताया कि अगर जांच में सैंपल फेल होता है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि दीपावली त्यौहार को लेकर चाकसू में मिलावटी खाद्य पदार्थ, रंगीन मिठाई विक्रेताओं के विरुद्ध भी छापामार कार्रवाई की जाएगी.