जयपुर: राज्य की गहलोत सरकार ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का उपचार फ्री करने की भले ही घोषणा कर दी हो, लेकिन अभी भी कैंसर पीड़ित को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. सरकारी दुकानों पर कैंसर की फ्री दवा नहीं मिल रही है और दवा महंगी होने के चलते कैंसर पीड़ित इसे खरीद नहीं पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मानवाधिकार आयोग के सामने आया, जहां पर कैंसर पीड़ित के पति ने आयोग के समक्ष गुहार लगाते हुए कहा कि सरकारी दुकानों पर कैंसर की फ्री दवा नहीं मिल रही है. जिसके चलते मेरी पत्नी की जान खतरे में है. उन्होंने कहा कि अब तक 6 लाख रुपए की दवा खरीद चुके है. अब पैसा नहीं है. अगर दवा नहीं मिली तो पत्नी मर जाएगी. इस पर मानवाधिकार आयोग ने मजिस्ट्रेट सहकारी समिति और जिला कलेक्टर को परिवादी की पत्नी को 4 अगस्त से पहले दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, लेखा विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की गहलोत सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाया गया था. जिसमें कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों को भी जोड़ा गया था. लेकिन जिस तरह से कैंसर रोगी पीड़ित का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा है और उसमें साफ हुआ है कि सरकार की घोषणा के बाद भी सरकारी दुकानों पर फ्री दवा उपलब्ध नहीं है. तो ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि सरकार निशुल्क दवा योजना के नाम पर सिर्फ वाहवाही लूटना चाहती है. लेकिन धरातल पर इसका अभी तक कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा है.