जयपुर/नई दिल्ली. 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
आपको बता दें कि भाजपा ने 2014 में इन 91 सीटों में से 32 सीटों पर जीत हासिल की थी.तो वहीं,कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी.वहीं इस बार के पहले चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 55 सीटों पर मतदान होना है. वहीं, 10 अन्य राज्यों की 36 सीटों पर वोट डाल जाएंगे.
भाजपा-कांग्रेस के असर वाले राज्य : सीटें
बिहार (4)
महाराष्ट्र (7)
उत्तरप्रदेश (8)
असम (5)
अरुणाचल प्रदेश (2)
जम्मू-कश्मीर (2)
छत्तीसगढ़ (1)
उत्तराखंड (5)
अन्य दलों के असर वाले राज्य : सीटें
पश्चिम बंगाल (2)
मणिपुर (1)
त्रिपुरा (1)
तेलंगाना (17)
मेघालय (2)
सिक्किम (1)
मिजोरम (1)
आंध्रप्रदेश (25)
नागालैंड (1)
लक्षद्वीप (1)
अंडमान-निकोबार (1)
ओडिशा (4)
पिछले दो चुनावों यहां थी स्थिति
भाजपा ने 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 91 सीटों में से 7 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी, तो वहीं कांग्रेस ने 55 सीटों पर, लेकिन 2014 में हुए आम चुनाव में इसका उलटा रहा. इस चुनाव में कांग्रेस 7 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि भाजपा को 25 सीटों का फायदा हुआ और वह 32 के आंकड़े तक पहुंच गई. पहले चरण की इन 91 सीटों पर पिछली बार कांग्रेस से ज्यादा सफल तेदेपा (16) और टीआरएस (11) रही थी.
मोदी के प्रचार में हुई देरी, जबकि राहुल ने 9 रैलियां कर ली
लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई. जिसके अगले दिन यानी 11 मार्च से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार शुरू कर दिया था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मार्च से प्रचार शुरू किया . इस दौरान उन्होंने ‘मैं भी चौकीदार’ कैम्पेन की लॉन्चिंग की थी.वहीं 9 अप्रैल तक मोदी ने 30 रैलियां कीं. वहीं, राहुल ने 39 रैलियों को संबोधित किया.
तेलंगाना में होगा दंगल
तेलंगाना सीट पर सबसे अमीर और सबसे गरीब प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा हैं.कांग्रेस प्रत्याशी कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 895 करोड़ रुपए बताई है. वहीं इसी सीट पर प्रेम जनता पार्टी के नल्ला प्रेम कुमार अपनी कुल संपत्ति 500 रुपए घोषित की है.