जयपुर. सड़क और फुटपाथ के लिए छोड़ी गई जमीनों पर अब तक तो लोगों की नजरें रहने के मामले सामने आते थे, लेकिन अब तो सरकारी विभाग भी अतिक्रमण के मामले में पीछे नहीं है. नगर निगम ने शुक्रवार को सहकारिता विभाग के कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए सड़क की जमीन दबाकर बनाई गई दीवार को तोड़ दिया.
मामला शहर के टोंक रोड का है.जहां टोंक फाटक स्थित सहकारिता विभाग ने कार्यालय के बाहर 10 फीट जमीन पर अतिक्रमण कर अपनी दीवार आगे बढ़ा दी थी. विभाग ने सड़क के लिए छोड़ी गई जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्री वॉल बनवा ली. वार्ड पार्षद कार्यालय के पास हुए इस निर्माण की निगम में शिकायत हुई तो शुक्रवार को निगम के सिविल लाइन जोन ने कार्रवाई करते हुए दीवार को ढहा दिया.
जोन के जेईएन अजय कुमार मीणा सतर्कता दस्ते और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और इस दीवार को ढहाने की कार्रवाई की.