जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य को 237 मतों से पराजित किया. प्रहलाद शर्मा को 4073 वोटों में से 1479 वोट मिले, जबकि महेंद्र शांडिल्य को 1242 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा. महासचिव पद पर सुशील पुजारी विजयी हुए, उन्होंने संजय खेदड़ को हराया.
उपाध्यक्ष के दो पदों पर निखिलेश कटारा और अशोक कुमार यादव ने जीत दर्ज की. जबकि संयुक्त सचिव पद पर चित्रांक शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार टेलर, सांस्कृतिक सचिव पद पर मीनू वर्मा, पुस्तकालय सचिव पद पर ललित गौतम और संयुक्त पुस्तकालय सचिव के तौर पर आशिमा माथुर विजयी हुईं. कार्यकारिणी के आठ पदों पर निशांत शर्मा, मलखान चतुर्वेदी, सुमन शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, सतीश खंडेलवाल, संजय भारती, सुरेश कश्यप और गोविन्द गुप्ता विजयी हुए.
हर समस्या का समाधान करने का आश्नासन: चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा कि ये जीत वो अपने साथियों को समर्पित कर रहे हैं. उन्होने कहा कि हाईकोर्ट में वकीलों से जुड़ी कई समस्याएं हैं. बार और बेंच के बीच दूरियां भी हैं. इन्हें दूर करने के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे. वकीलों को चैंबर और स्टाईपेंड दिलाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. प्रहलाद शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में पार्किग एक बड़ी समस्या है, जिसके चलते कई बार वकील समय पर अदालत में नहीं पहुंच पाते हैं. अदालत परिसर में वकीलों के बस्तों को रखने की कोई जगह नहीं है. जिन फाइलों से वकीलों की रोजी-रोटी चलती है, उनको जमीन पर रखना वकीलों की मजबूरी है. इस समस्या को भी दूर किया जाएगा. नवनिर्वाचित महासचिव सुशील पुजारी ने कहा कि वे सभी समस्याओं को दूर करने के लिए बार अध्यक्ष के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.