चाकसू (जयपुर). राजस्थान उच्च न्यायालय एवं बार काउंसिल आफ राजस्थान के दिशा निर्देशों के अनुसार राजस्थान के समस्त बार एसोसिएशन के चुनाव के साथ-साथ दी बार एसोसिएशन चाकसू के चुनाव भी संपन्न हो गए. मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा एवं सहायक चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार गौतम एवं मनमोहन सिंह कोली ने दी बार एसोसिएशन चाकसू के चुनाव परिणाम घोषित किए.
दी बार एसोसिएशन चाकसू की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी
- नाथूलाल शर्मा, अध्यक्ष
- दुर्गा प्रसाद बैरवा, महासचिव
- मुकेश कुमार मामोडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- मुकेश कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष
- किशन कुम्हार, कोषाध्यक्ष
- रामलाल जाट, उपकोषाध्यक्ष
- पुखराज शर्मा, संयुक्त सचिव
- शुभम गोस्वामी, पुस्तकालय सचिव
- हेमराज प्रजापति, सांस्कृतिक सचिव
इसे भी पढ़ें-उदयपुर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पैंथर, हमले का किया प्रयास, CCTV में हुआ कैद
कार्यकारिणी सदस्यों के नाम
- कमलेश कुमार सैनी
- उमाशंकर चौधरी
- आजाद चौधरी
- कृष्ण बिहारी शर्मा
- सुरेश चंद शर्मा
- समीम खान
- गोपाल प्रजापति
- अंकित सैनी
- रामेश्वर प्रसाद चौधरी
- राधाकिशन मीणा
निर्विरोध निर्वाचित हुई पूरी कार्यकारिणी: दी बार एसोसिएशन चाकसू की पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई है. गौरतलब है कि नाथूलाल शर्मा तीसरी बार अध्यक्ष बने हैं. दुर्गा प्रसाद बैरवा दूसरी बार महासचिव निर्वाचित हुए हैं. इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अधिवक्ताओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, सत्य प्रकाश पारीक,पूर्व महासचिव सरवन लाल शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, धर्मपाल चौधरी, लोकेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामलाल जाट पूर्व कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह नरूका, राम रतन शर्मा, प्रहलाद जगरवाल, पूर्व संयुक्त सचिव राजेश चौधरी, अधिवक्ता राजेश यादव, चंद्रप्रकाश टेलर, ललित सैनी, रमेश महावर, राजेंद्र चौहान, सोहन लाल सैनी, विनोद कुमार चौधरी, राधा कृष्ण शर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.