जयपुर. शहर में नियमों के विरुद्ध खुली मीट की दुकानों पर मंगलवार को नगर निगम जोन आमेर ने कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान निगम दस्ते को विरोध का सामना भी करना पड़ा. दुकानदारों और निगम टीम के बीच कहासुनी भी हुई. निगम को कई दिनों से आमेर में नियमों के खिलाफ मीट की दुकानें चलने की शिकायतें मिल रही थी.
शिकायतों पर एक्शन लेते हुए निगम ने खुली मीट की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे. वहीं मंगलवार के दिन मीट की दुकाने खुलना प्रतिबंधित होती है. वहीं कई मीट दुकानों का लाइसेंस भी रिन्यूअल नहीं मिला. वहीं दुकानदारों के विरोध के सामने निगम प्रशासन को उल्टे पांव लौटना पड़ा.
मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे निगम के पशुधन सहायक गोवर्धन शर्मा ने कहा कि सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है. आगे से नियमों के विरूद्ध दुकाने चलती हुई मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं शक के आधार एक शिकायतकर्ता से दुकानदारों ने बदसलूकी कर हाथापाई करने का प्रयास भी किया. लेकिन शिकायतकर्ता अपने आप को मौके से बचाकर आमेर थाने में पहुंचा. जहां पर पुलिस को मामले की शिकायत की.