जयपुर. टोपी पहनकर घर में पता पूछने के बहाने घुसने और महिलाओं की सोने की चेन तोड़कर फरार होने वाली बदमाशों की गैंग एक बार फिर से राजधानी में सक्रिय हो रही है. मार्च महीने में इस गैंग ने शहर में जमकर आतंक मचाया था और तकरीबन 20 से अधिक लोगों के साथ अंजाम देकर फरार हुए थे.
बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज पास में होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा पाई थी. हालांकि पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया और सात अन्य चेन स्नैचर पुलिस के हत्थे चढ़े. लेकिन टोपी पहनकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे.
ऐसे में अब एक बार फिर से राजधानी में टोपी पहनकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग सक्रिय हुई है. हालांकि पूर्व में जिस गैंग ने वारदातों को अंजाम दिया था. यह वह गैंग न होकर कोई दूसरी गैंग है, जिसके बारे में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है.
गैंग ने बीते दो दिनों में राजधानी के प्रताप नगर, मुहाना, सांगानेर, जवाहर सर्किल सहित अन्य थाना इलाकों में आधा दर्जन चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है. इस बार गैंग ने दुकान पर सामान खरीद रही महिलाओं को अपना निशाना बनाया है और बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.