जयपुर. सचिवालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब सचिवालय कैंपस में पेड़ों पर लगे मधुमक्खियों का छत्ता जमीन पर आ गिरा. मधुमक्खी का छत्ता गिरने से सचिवालय के पॉवर गैलरी में, समिति कक्ष प्रथम, समिति द्वितीय और कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर मधुमक्खियां मंडराने लगीं. जिसके कारण वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
जिस समय मधुमक्खियों का छत्ता गिरा उस समय ठीक पेड़ो से थोड़ा दूर ही बने कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार पुलिस के प्रोबेशन अधिकारियों के साथ में बैठक कर रहे थे. दरअसल पिछले लंबे समय से सचिवालय के बीच कैंपस में लगे पेड़ों पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें हटाया नहीं और आज अचानक मधुमक्खियों के छत्ते गिर गए. जिससे सचिवालय कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बना गया.