जयपुर. 10 फरवरी यानी बुधवार को राजस्थान के लिए Black Wenesday कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों के कारण कुल 10 जिंदगियां खत्म हो गईं. नागौर, हनुमानगढ़ और टोंक में मौत की खबरों से सनसनी फैल गई.
नागौर में 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल...
खींवसर से होकर गुजरने वाले नागडी रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के चलते चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुई है, वहीं हादसे में दो लोग घायल हो गए.
पढ़ें : 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब
मृतकों की पहचान सांचौर के गांव डेडुसन निवासी रामूराम पुत्र धोकलराम विशनोई (60), भीखाराम पुत्र रामूराम विश्नोई (35), केली देवी पत्नी मुकेश कुमार (35) और चैनी देवी पत्नी हरिराम (60) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में कैंपर चालक की गाड़ी से नियंत्रण खो देने से हादसा होने की बात सामने आ रही है. जानकारी मिलने पर नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी मृतक एक ही गांव के और परिवार हैं, जो सांचौर से मुकाम जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
हनुमानगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत...
कार में सवार होकर घर लौट रहे परिवार के लिए मंगलवार की रात अमंगल साबित हुई. गांव लखूवाली के पास कार अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई और कार में चार लोग सवार थे, जो एक ही परिवार के सदस्य थे. हालांकि, बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कार सवार चारों व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, कार ड्राइवर सुरक्षित है, जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
टोंक में ट्रैक्टर ने स्कूल जाते दो बच्चों को कुचला...
टोंक जिले में एक ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में लिया, जिससे स्कूल जाते एक परिवार के भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर रेफर किया गया. सड़क हादसे में ट्रैक्टर की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट में एक बच्चे की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बाइक सवार चाचा को गंभीर घायल अवस्था मे जयपुर रेफर किया गया है.