जयपुर. देशभर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और इस महामारी का बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर भी देखने को मिला है. अनलॉक के दौरान राजधानी जयपुर परिवहन सेवा का संचालन करने के लिए जारी की गई गाइडलाइंस को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच करीब 2 महीने तक गफलत रही. इसके चलते शहर में संचालित होने वाले सैकड़ों मैजिक टेंपो को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. हाल ही में यूनियन के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री से मिलकर इस संबंध में बात की, जिसके बाद परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को फटकार लगाई और गाइडलाइंस को दोबारा से समझा गया. इसके बाद गुरुवार से राजधानी जयपुर में दोबारा मैजिक टेंपो का संचालन शुरू किया गया है.
पढ़ें: अजमेर: पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या
बता दें अब राजधानी में टेंपो मैजिक का संचालन किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस में ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और शहर के बाहर चलने वाली बसों के संचालन को अनुमति दी मंजूरी नहीं मिली थी. लेकिन, गाइडलाइंस में टेंपो मैजिक को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए थे. लेकिन, गाइडलाइंस के अनुसार माना गया कि टेंपो मैजिक भी कमर्शियल वाहनों की श्रेणी में ही आते हैं. इसके बाद अब राजधानी जयपुर में टेंपो मैजिक का संचालन शुरू हो गया है.
जयपुर में टेंपो मैजिक यूनियन के अध्यक्ष वेद प्रकाश जायसवाल का कहना है कि उन्होंने सरकार के सामने मांग रखी थी कि जल्द से जल्द शहर में टेंपो मैजिक को दोबारा शुरू किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो एक साथ टैक्स जमा नहीं करा पाएंगे. ऐसे में जिस तरह से बसों को छूट दी गई है, उसी तरह से और लोगों को भी छूट देनी चाहिए. इसके साथ ही यूनियन ने प्रदेश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट का भी विरोध किया है.
पढ़ें: क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश
वेद प्रकाश जायसवाल ने बताया कि अभी भी परिवहन विभाग के अधिकारी पुराने चालनों को नई रेट के हिसाब से ले रहे हैं. हालांकि, उन्होंने परिवहन आयुक्त को इससे अवगत करा दिया है. परिवहन आयुक्त के द्वारा यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इसका कोई समाधान निकाला जाएगा. वहीं, वेद प्रकाश जायसवाल ने बताया कि गाइडलाइंस के हिसाब से ही अब शहर में टेंपो मैजिक चलेंगे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हर टेंपो मैजिक को भी हुआ है. ऐसे में सरकार से उनको राहत देने की मांग की गई है.