कोटपुतली (जयपुर). जब किसी मनुष्य की इच्छा शक्ति प्रबल होती है तो वह प्रत्येक कार्य को आसानी से कर सकता है. ऐसा ही कार्य कोटपूतली के युवा भी कर रहे हैं. आज जहां पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में आया हुआ है तो वही उससे निपटने के लिए कोटपूतली के एक युवा ने यह ठाना है कि कोटपूतली से कोरोना को भगाना है.
29 साल के युवक प्रवीण बंसल ने स्वच्छता सेवा दल के माध्यम से खास मुहिम चला रखी है. इसके तहत वे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोटपूतली से सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों के साथ ही कोरोना पीड़ितों के घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. प्रवीण का कहना है कि महामारी के समय यदि मनुष्य की सेवा की जा सके तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है.
पढ़ें: कोरोना संक्रमित होने के बाद दूसरी घातक बीमारियों से बचने के लिए कैसे बढ़ाएं इम्युनिटी
सेवा के कार्यों का जज्बा रखने वाले प्रवीण कहते हैं कि इस कोरोना के दौर में न जाने कितने अपनों को लोगों ने खोया है लेकिन महामारी और न बढ़े, इसके लिए यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है जिसके माध्यम से हम घर-घर पहुंच कर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. इसमें खतरा तो है लेकिन कोटपूतली को कोरोना से बचाने के लिए अब आगे आना ही पड़ेगा.
स्वच्छता सेवा दल के माध्यम से यह टीम निजी खर्चे से सैनिटाइजेशन तो करती ही है. उसके साथ ही मास्क वितरण, भोजन के पैकेट तैयार करना और जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है. प्रवीण ने बताया कि हमारी ओर से चलाई जा रही इस मुहिम में लोगों का साथ मिल रहा है. आज हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
तमाम दिक्कतों के बावजूद यह टीम निरंतर सेवा का कार्य कर रही है. युवाओं के लिए सेवा का कार्य करने के लिए यह मौका भी दे रही है. वह कहते हैं कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप कम नहीं हो जाता यह सेवा कार्य निरंतर चलता रहेगा.