ETV Bharat / state

जयपुर: विराटनगर के विद्यालयों में शुरू हुआ शिक्षण कार्य, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह - कोरोना गाइडलाइंस

जयपुर के विराटनगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में करीब 10 माह बाद शिक्षण कार्य फिर से शुरू हो गया है. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी कक्षा 9 से 12 तक का शिक्षण कार्य शुरू किया गया है. वहीं, शिक्षण कार्य शुरू होने से विद्यार्थियों के चेहरों पर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Viratnagar Jaipur News, विद्यालयों में शिक्षण कार्य
जयपुर के विराटनगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:05 PM IST

विराटनगर (जयपुर). जिले के विराटनगर क्षेत्र के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कोविड-19 के चलते बंद पड़ा शिक्षण कार्य करीब 10 माह बाद फिर से शुरू हुआ. राजकीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पावटा के प्रधानाचार्य अजय यादव ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक का शिक्षण कार्य शुरू किया गया है.

जयपुर के विराटनगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू

पढ़ें: संकट में जीवन! कभी जीवनदायिनी थी ये नहरें, अब प्रदूषित होकर बांट रही बीमारी

प्रधानाचार्य अजय यादव के मुताबिक दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक का समय रखा गया है. वहीं, कक्षा 9 एवं कक्षा 11 को सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक का समय रखा गया है. सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों से लिखित में विद्यालय में अध्यापन कार्य की अनुमति ली गई है. विद्यालय में कक्षा संचालन जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा. प्रधानाचार्य अजय यादव के कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के स्वास्थ्य संबंधी मानकों की गाइडलाइंस के तहत विद्यालय गेट पर मास्क, सैनिटाइजर और टेंपरेचर जांच प्रक्रिया के बाद ही छात्रों को विद्यालय में प्रवेश मिलेगा.

पढ़ें: 10 महीने बाद स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं में दिखी खुशी...गाइडलाइन के आदेशों के हिसाब से जा रहे हैं स्कूल

वहीं, शिक्षण कार्य शुरू होने से विद्यार्थियों में भी हर्ष की लहर है. गौरतलब है कि पिछले 10 माह से घर पर बैठे होने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था. इसके चलते स्कूल आने पर विद्यार्थियों के चेहरों पर खासा उत्साह देखने को मिला.

विराटनगर (जयपुर). जिले के विराटनगर क्षेत्र के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कोविड-19 के चलते बंद पड़ा शिक्षण कार्य करीब 10 माह बाद फिर से शुरू हुआ. राजकीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल पावटा के प्रधानाचार्य अजय यादव ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक का शिक्षण कार्य शुरू किया गया है.

जयपुर के विराटनगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू

पढ़ें: संकट में जीवन! कभी जीवनदायिनी थी ये नहरें, अब प्रदूषित होकर बांट रही बीमारी

प्रधानाचार्य अजय यादव के मुताबिक दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक का समय रखा गया है. वहीं, कक्षा 9 एवं कक्षा 11 को सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक का समय रखा गया है. सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों से लिखित में विद्यालय में अध्यापन कार्य की अनुमति ली गई है. विद्यालय में कक्षा संचालन जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा. प्रधानाचार्य अजय यादव के कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के स्वास्थ्य संबंधी मानकों की गाइडलाइंस के तहत विद्यालय गेट पर मास्क, सैनिटाइजर और टेंपरेचर जांच प्रक्रिया के बाद ही छात्रों को विद्यालय में प्रवेश मिलेगा.

पढ़ें: 10 महीने बाद स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं में दिखी खुशी...गाइडलाइन के आदेशों के हिसाब से जा रहे हैं स्कूल

वहीं, शिक्षण कार्य शुरू होने से विद्यार्थियों में भी हर्ष की लहर है. गौरतलब है कि पिछले 10 माह से घर पर बैठे होने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था. इसके चलते स्कूल आने पर विद्यार्थियों के चेहरों पर खासा उत्साह देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.