जयपुर. शिक्षकों के सम्मान में 'प्रिंसिपल एंड टीचर्स' अवार्ड 2019 का आयोजन मंगलवार को बिरला सभागार में हुआ. लाइफ स्टाइल मैगजीन सिम्पली जयपुर, थार सर्वोदय संस्थान और रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट के तत्वाधान में इस समारोह के 8वें संस्करण में लाइफ मैनेजमेंट गुरु पंडित विजय शंकर मेहता ने 'शिक्षा संस्कार त्रिकोण' विषय पर व्याख्यान दिया.
पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि आज तकनीकी शिक्षा प्रभावी होती जा रही है. हम सभी को जिंदगी को कैसे जीना है यह भूलते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले टेलीविजन एक हुआ करता था वह भी ड्राइंग रूम में लेकिन अब तो हर कमरे का हिस्सा बना हुआ है. टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज सभी गूगल को अपना गुरु मान चुके है. पंडित विजय शंकर ने कहा कि गूगल पर एक क्लिक दबाने से सारी जानकारी तो मिल जाएगी, लेकिन जो ज्ञान है वह नहीं मिल पाएगा. जीवन में ज्ञान सिर्फ गुरु से ही मिलता है.
पढ़ें- बांसवाड़ा: सफाई कर्मचारी भर्ती में 2 से अधिक संतान पर छूट, 13 को मिले नियुक्ति पत्र
लाइफ मैनेजमेंट गुरु ने बताया कि देश में शिक्षा का गलत उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि साल में अगर 50 अपराध हो रहे हैं तो उसमें से 45 पढ़े लिखे लोगों की ओर से हो रहे हैं. शिक्षक, बच्चे और पालक ये तीनों त्रिकोण है, सिर्फ अच्छे शिक्षण संस्थान में भेजना ही पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि पालक जिम्मेदार होकर बच्चों को जीना सिखाए तभी बच्चों की सही शिक्षा हो सकेगी. शिक्षण संस्था पैसा कमाना सिखाते हैं, लेकिन माता-पिता की शिक्षा जीवन की चुनौती से लड़ना सिखाती है.
वहीं इस सम्मान समारोह में जयपुर और राजस्थान के विभिन्न शहरों और ग्रामीण इलाकों के शिक्षण संस्थान, जिसमें भारती फाउंडेशन के सहयोग से जोधपुर, बाड़मेर, पाली, टोंक, अजमेर और दिल्ली से करीब 125 प्रिंसिपल और टीचर्स को शिक्षा के क्षेत्र में उनके ओर से दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.