जयपुर. ACB टीम ने मंगलवार को जयपुर कलेक्ट्रेट में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक तहसीलदार के रीडर को 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया है. रीडर द्वारा परिवादी से सहकारिता अनुग्रह पत्र रिन्यूअल करने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की गई.
इसकी शिकायत परिवादी द्वारा एसीबी मुख्यालय में की गई और शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर कलेक्ट्रेट में तहसीलदार कार्यालय के अंदर ही तहसीलदार के रीडर विजय को 5 हजार की रिश्वत राशि के साथ ट्रैप किया. वहीं चालक अशोक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में एसीबी टीम दबिश दे रही है.