जयपुर. राजस्थान में लोकसभा सीटो पर अपनी राय स्पष्ट करते हुए, उन्होने कहा कि राजस्थान की जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, नागौर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, बांसवाड़ा, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, उदयपुर और चूरु लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी महिला उम्मीदवार खड़ी करेंगी. जिनके लिए पार्टी ने काम भी शुरू कर दिया है.
श्वेता ने यह भी बताया कि अन्य सीटों पर जो पार्टी के लिए अप्लाई करेंगे, उन्हें मैदान में उतारा जाएगा. पार्टी 13 सीटों पर महिलाओं को लड़ाने का मन बना चुकी है और प्रत्येक राज्यों में 50 प्रतिशत सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. श्वेता शेट्टी ने बताया कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं हुआ है. जल्द चुनाव चिन्ह मिलने के बाद उनकी पार्टी हिंदुस्तान की 50 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.