जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर विधानसभा से कांग्रेस नेत्री के भाजपा विधायक कालीचरण और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा को लेकर दिए गए बयान के बाद अब भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी कांग्रेस नेत्री पर जुबानी हमला बोला है.
शर्मा ने कहा जिसके घर कांच के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर ना फेंके तो ही ठीक है. साथ ही सुमन शर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें कांग्रेस के किसी नेता से चरित्र प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है.
पढ़ें- सियासी जंग में मर्यादाएं तार-तार, भाजपा की महिला नेता पर अर्चना शर्मा के बिगड़े बोल
कांग्रेस नेत्री की ओर से दिए गए बयान को भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने उनकी निजता पर हमला बताया है. इस दौरान सुमन शर्मा ने कांग्रेस नेत्री पर ताबड़तोड़ जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने शुरुआत की है तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनके पति को जनता किस नाम से संबोधित करती है.